• img-fluid

    इंदौर सहित 13 एयरपोर्ट के निजीकरण को मिली मंजूरी

  • September 10, 2021

    • साढ़े 4 करोड़ के लाभ वाले इंदौर को सवा 19 करोड़ के घाटे वाले जबलपुर से जोड़ा… पहली बार छोटे-बड़े एयरपोर्ट का पीपीपी मॉडल के लिए संयोजन

    इंदौर। अंतत: राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के तहत 13 और एयरपोर्ट (Airport) को निजीकरण के तहत मंजूरी मिल गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (authority of india) ने कल निजी निवेश के तहत पीपीपी मॉडल पर इन एयरपोर्ट को विकसित करने का निर्णय लिया और पहली बार छोटे के साथ बड़े एयरपोर्ट का संयोजन किया है। इंदौर के साथ जबलपुर एयरपोर्ट को जोड़ा गया है।

    केन्द्र सरकार देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट का निजीकरण कर रही है, ताकि उनका विस्तारीकरण अत्याधुनिक तरीके से किया जा सके। इसके दूसरे चरण में इंदौर सहित वाराणसी, रायपुर, त्रिची, भुवनेश्वर और अमृतसर जैसे 6 प्रमुख एयरपोर्ट लिए गए हैं और इनके साथ छोटे 7 घाटे वाले एयरपोर्ट शामिल किए गए हैं। जैसे इंदौर एयरपोर्ट लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए के लाभ में है, जबकि प्रदेश का जबलपुर एयरपोर्ट सवा 19 करोड़ रुपए के घाटे में है। लिहाजा पीपीपी मॉडल के तहत पहली बार ऐसे एयरपोर्ट का आपस में संयोजन किया गया है। इंदौर के साथ जबलपुर को जोडऩे के अलावा अमृतसर से कांगड़ा एयरपोर्ट, भुवनेश्वर से झारसुगुड़ा, त्रिची से तिरुपति, रायपुर से जलगांव और वाराणसी से गया और कुशी नगर एयरपोर्ट को जोड़ा गया है, ताकि निजी कम्पनियों को घाटे वाले एयरपोर्ट के लिए भी आकर्षित किया जा सके। अगले साल से इंदौर सहित इन सभी 6 एयरपोर्ट का मुद्रीकरण शुरू हो जाएगा। कल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अगले साल के नवीनीकरण के तहत इन 13 एयरपोर्ट को मंजूरी दी है।

    6 एयरपोर्ट अडानी समूह को 50 साल के लिए मिले हैं
    केन्द्र सरकार पूर्व में अडानी समूह को 50 सालों के लिए 6 प्रमुख एयरपोर्ट निजीकरण के तहत सौंप चुका है, जिसमें लखनऊ, अहमदाबद, मंगलुरु, जयपुर, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी एयरपोर्ट शामिल हैं। इसके पूर्व भी देश के बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई के एयरपोर्ट को निजी कम्पनियों की मदद से ही विस्तारित किए गए हैं।



    2022 की शुरुआत में टेंडर से 3660 करोड़ जुटाएंगे
    जिन 13 एयरपोर्ट को दूसरे चरण में निजीकरण के तहत मंजूरी दी गई है उसकी प्रक्रिया 2022 की शुरुआत से की जाएगी, जिसके लिए टेंडर बुलाए जाएंगे और इसके जरिए इन एयरपोर्ट पर 3660 करोड़ रुपए का निजी निवेश करवाया जाएगा। पीपीपी मोड पर ये एयरपोर्ट विस्तारित होंगे। इंदौर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की भी योजना चल रही है, जिसके लिए 2300 एकड़ जमीन की मांग भी की जा रही है और 600 करोड़ रुपए की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के दावे भी होते रहे हैं। अभी 32 से 35 लाख यात्री सालभर में सफर करते हैं, तो निजीकरण के बाद इंदौर एयरपोर्ट से हर साल 60 लाख सफर करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के साथ विश्व स्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी।

    Share:

    अगले महीने से नहीं कर पाएंगे इन बैंकों की चेकबुक से पेमेंट, फटाफट करें बैंक से संपर्क

    Fri Sep 10 , 2021
    नई दिल्ली। बैंक ग्राहकों (bank customers) के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। अगले महीने यानी एक अक्तूबर 2021 से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के ग्राहकों की पुरानी चेकबुक (Cheque Book) अमान्य हो जाएंगी। यानी आप अपनी पुरानी चेकबुक के जरिए किसी भी तरह की पेमेंट (payment) नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved