img-fluid

खालिस्तानियों के खिलाफ उचित कदम नही उठाया, कनाडा में हिंदू मंदिर हमले पर बोला भारत

November 04, 2024

ओटावा । कनाडा (Canada)के हिंदू मंदिर में खालिस्तानियों(Khalistanis at Hindu temple) द्वारा श्रद्धालुओं पर हमले (Attacks on devotees)का मामला तूल पकड़ने (The matter is getting heated)लगा है। इस घटना को लेकर भारत ने नाराजगी जताई है। हमले के बाद भारतीय उच्चायोग का बयान सामने आया है। इसमें भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि भारत विरोधी तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि घटना के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग खालिस्तानी झंडा लेकर आए हैं। इन लोगों ने मंदिर के बाहर लोगों को मारा-पीटा। बयान में आगे कहा गया है कि उच्चायोग के रूटीन कामों में इस तरह से बाधा पहुंचाई जा रही है। यह देखकर काफी निराशा होती है कि इन हमलों को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है।


ओट्टावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहाकि हम इस तरह के कार्यक्रम स्थानीय सह-आयोजकों की मदद से करते हैं। हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं, जिनकी मांग पर इस तरह के कार्यक्रम पहले स्थान पर आयोजित किए जाते हैं। भारत विरोधी तत्वों के इन प्रयासों के बावजूद हमारा वाणिज्य दूतावास भारतीय और कनाडाई आवेदकों को 1000 से अधिक जीवन प्रमाण पत्र जारी करने में सक्षम रहा। उच्चायोग के बयान में यह भी कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए कनाडा के अधिकारियों से पहले ही इन आयोजनों के लिए बेहतर सुरक्षा देने का अनुरोध किया गया था।

गौरतलब है कि कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू महासभा मंदिर के अंदर घुसकर कुछ खालिस्तानियों ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग मंदिर कैंपस में पहुंचकर लोगों पर हमला करते देखे जा सकते हैं। घटना को लेकर भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या ने नाराजगी जताई है। वहीं, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर अफसोस जताया है।

Share:

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का मुश्किल भरा सफर! अब कौन लगाएंगा नैया पार?

Mon Nov 4 , 2024
नई दिल्‍ली । न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सूपड़ा साफ होने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया WTC फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट वॉश झेलने के बाद टीम इंडिया ने WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज खो दिया है। रोहित शर्मा की टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved