– पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने भोपाल से की सीधे नियुक्ति इन्दौर के दो नेता भी शामिल
इन्दौर। 26 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा द्वारा अलग-अलग प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने 26 में से 25 सीटों के प्रभारियों की नियुक्ति की है, जिनमें इन्दौर के दो नेता भी शामिल हैं।
इसके पहले भाजपा ने मुख्य चुनाव प्रभारियों की घोषणा की थी, जिसमें बड़े नेताओं को उपचुनाव की सीटों पर प्रभारी बनाकर भेजा था। अब पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह की ओर से भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें इन्दौर से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के लक्ष्मीनारायण साहू को सांवेर की जवाबदारी सौंपी गई है। पूर्व पार्षद मांगीलाल रेडवाल को सुवासरा उपचुनाव का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। इसके साथ 23 अन्य प्रभारी भी बनाए गए हैं, जो दूसरे जिलों के हैं। इनके साथ स्थानीय नेताओं को सहप्रभारी बनाया है। हाल ही में नेपानगर की एक कांग्रेस विधायक भी भाजपा में आ गई हैं, लेकिन अभी यहां किसी प्रभारी की नियुक्ति नहीं की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved