img-fluid

SBI के इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, 2 सितम्बर अंतिम तिथि

September 02, 2021

नई दिल्ली: SBI विशेषज्ञ कैडर अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो कल, 2 सितंबर को बंद हो जाएगी. इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को पदों पर जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए. SBI ने 13 अगस्त को इन पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. जो उम्मीदवार पदों के लिए पात्र हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

  1. डिप्टी मैनेजर (एग्री स्पेशल): 10 पद
  2. रिलेशनशिप मैनेजर (ओएमपी): 6 पद
  3. उत्पाद प्रबंधक (ओएमपी): 2 पद
  4. असिस्टेंट मैनेजर- इंजीनियर (सिविल): 36 पद
  5. असिस्टेंट मैनेजर- इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 10 पद
  6. सहायक प्रबंधक: 4 पद
  7. सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार: 1 पद

सहायक प्रबंधकों को छोड़कर सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. जिसके लिए एक लिखित परीक्षा होगी जो 5 सितंबर को संभावित रूप से निर्धारित है. एसबीआई ने आधिकारिक अधिसूचना में बताया है कि “अंतिम चयन के लिए मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. जिसके लिए एक न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित होगा. यदि एक से अधिक उम्मीदवार सामान्य कट-ऑफ अंक प्राप्त करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी आयु के आधार पर मेरिट लिस्ट में स्थान दिया जाएगा.”

Share:

सितंबर माह में इस दिन है हरतालिका तीज, भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये उपाय

Thu Sep 2 , 2021
पंचाग के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में तीज का काफी महत्व है। इस दिन भगवान शिव(Lord Shiva) और पार्वती की पूजा की जाती है। मान्याता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved