जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

चेहरा चमकाने के लिए लगाएं चुकंदर का फेस पैक, रोकें एजिंग की समस्या

मुंबई (Mumbai)। गर्मी में स्किन को तमाम (Take care of your skin in summer) तरह की स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं। तेज धूप, धूल-मिट्टी की वजह से कुछ लोगों को चेहरे पर रैशेज तो कुछ एक्ने हो सकते हैं। वहीं तेज धूप में अगर स्किन को प्रोटेक्ट ना किया जाए तो उम्र से पहले एजिंग की समस्या हो सकती है। इस मौसम में आप अपने लिए चुकंदर से फेस पैक बना सकते हैं। ये दो तरह के फेस पैक घर पर रखे सामान से फटाफट तैयार हो जाएंगे।

ड्राई स्किन को कैसे करें एक्सफोलिएट
ड्राई स्किन को ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में चुकंदर से बना फेस पैक आपकी स्किन को पोषण दे सकता है, एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज भी करता है।



कैसे बनाएं फेस पैक
इसे बनाने के लिए एक बाउल में सारी चीजों को एक साथ डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर ब्रश की मदद से इस मिक्स को अपने पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं।

इस पैक से रोकें एजिंग की समस्या
कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी आप चुकंदर से फेस पैक बना सकते हैं। चुकंदर में मौजूद विटामिन सी स्किन की कोशिकाओं का उत्पादन और पुनर्जीवित करने और झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करते हैं। इस पैक को बनाने के लिए चाहिए

कैसे बनाएं फेस पैक
चुकंदर को कद्दूकस करें या बारीक पीस लें। इसमें एक बड़ा चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

Share:

Next Post

High BP को कैसे करें नॉर्मल, इस एक्यूप्रेशर प्वाइंट को दबाने से मिलेगी मदद

Mon Jun 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। हाई बीपी की समस्या (Problem high BP) काफी सारे लोगों (Many people) को होती है। डायबिटीज (Diabetes) हो या फिर बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad cholesterol), स्ट्रेस (stress) इन सारी चीजों से अक्सर ब्लड प्रेशर रेट (Blood pressure rate) प्रभावित होता है। नतीजा, ब्लड प्रेशर हाई रहने लगता है और काफी स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल […]