नामांकन भरवाने प्रशासन परिसर सजधजकर तैयार, बैरिकेडिंग व्यवस्था जांची, मॉक ड्रिल भी कराई अधिकारियों की
इंदौर। नामांकन (Enrollment) भरने के लिए आज से प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयारियां चाकचौबंद कर ली हैं। रेड कारपेट (red carpet) बिछाकर प्रत्याशियों का आज से इंतजार किया जाएगा, लेकिन नामांकन भरने के पहले आवेदन लेने के लिए प्रत्याशियों की कल अच्छी खासी फजीहत हुई। देर शाम तक आवेदन नहीं मिले। प्रत्याशी भटकते रहे।
आज से विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। चुनाव आयोग के दिल्ली कार्यालय में कल देर शाम तक आवेदन फार्म के प्रारूप में परिवर्तन किए जाते रहे, जिसके कारण प्रत्याशियों को एक दिन पूर्व भी आवेदन नहीं मिल सके। शाम चार बजे तक निर्दलीय प्रत्याशी आवेदन के लिए निर्वाचन कार्यालय के चक्कर काटते रहे। हर विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनाव में सबसे पहले नामांकन भरने वाले निर्दलीय प्रत्याशी परमानंद तोलानी ने बताया कि देर शाम तक ही आवेदन नहीं दिया गया। एक आवेदन भरने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। बैंकों के बैलेंस के साथ खातों की जानकारी, मकान, पत्नी व बच्चों के नाम सम्पत्ति व 10 प्रस्तावकों के साइन कराने तक कि प्रक्रिया आवेदन में कराई जाती है, जिसके लिए समय नहीं दिया गया है। हर चुनाव में दो दिन पूर्व ही आवेन प्रदान किए जाते रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रजनीश जैन भी आवेदन के लिए देर शाम तक भटकते रहे।
3 विधानसभा छोडक़र 6 के भरे जाएंगे नामांकन
21 से 30 तारीख तक नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया की जाना है, जिसके लिए आवेदन फार्म लेने और भरने, जमा करने तक की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन ने कर रखी हैं। तीन ग्रामीण विधानसभाओं को छोडक़र 6 विधानसभाओं के नामांकन जिला प्रशासन कार्यालय में ही भरे जाने हैं। कलेक्टर इलैयाराजा के निर्देश पर पूरे परिसर को सुरक्षा के साथ साथ सुंदर भी बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा में रेड कारपेट बिछाकर व्यवस्था की गई है, वहीं सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगाकर विधानसभावार कक्षों को सुरक्षित किया गया है।
12 बजे बाद ही पहुंचेगे प्रत्याशी
आज सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, लेकिन आवेदन फार्म नहीं मिलने के कारण प्रत्याशी 11 बजे के बजाए 12 बजे के बाद ही आवेदन भरने आ सकते हैं। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार का दिन होने के कारण कम ही आवेदन भरे जाएंगे। मुख्य पार्टियों के प्रत्याशी मुहूर्त देखकर जुलूस के रूप मे पहुंचकर आवेदन जमा करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved