छतरपुर: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए अर्जी लगाई गई है. यह अर्जी साल 2024 (year 2024) में उन्हें फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए लगाई गई है. बागेश्वर धाम में यह अर्जी किसी और ने नहीं, बल्कि उनके भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी ने खुद लगाई है. वे 30 जून की शाम बागेश्वर धाम में पहुंचे और बालाजी के दर्शन किए.
इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने आज बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. उन्होंने उनसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यो में इसी साल होने बाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की अर्जी लगाई. इसके अलावा साल 2024 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बहुमत के साथ जीत और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की अर्जी लगाई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved