इन्दौर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) को लेकर शहर के अधिकांश वार्डों में नगर निगम द्वारा शिविर लगाये जा रहे हैं और उनमें ई-केवाईसी (e-KYC) कम्प्लीट कराने पर जोर दिया जा रहा है। आधार कार्ड, समग्र आईडी और मोबाइल नंबर से ई-केवाईसी कम्प्लीट किया जा सकेगा। जिन हितग्राहियों का ई-केवाईसी कम्प्लीट होगा, वे आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे और निगम द्वारा आवेदन फार्म बांटने का सिलसिला 25 मार्च से विभिन्न झोनलों पर शुरू किया जाएगा।
नगर निगम के अफसरों से लेकर सुपरवाइजरों और वार्ड प्रभारियों को इस महत्वपूर्ण योजना की जिम्मेदारियां सौंपी गई है और इसके लिए कई कर्मचारियों को कुछ दिन पहले प्रशिक्षण भी दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ न हो सके। कल से निगम द्वारा सभी 19 झोनलों के अंतर्गत वार्डों में मुख्यमत्री लाड़ली बहना योजना के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं, जिसमें योजना को लेकर तमाम जानकारी देने के साथ-साथ यह बताया जा रहा है कि सबसे पहले हितग्राहियों को अपनी ई-केवाईसी कम्प्लीट करनी होगी। निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के मुताबिक पहले दौर में ज्यादा से ज्यादा महिला हितग्राहियों के ई-केवाईसी अपडेट करने का काम चल रहा है और इसी के चलते शिविर अलग-अलग वार्डों में लगाकर मुनादी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से इस योजना के आवेदन फार्म सभी झोनलों से बांटने का सिलसिला शुरू होगा और इसके लिए कई कर्मचारियों की तैनाती झोनलों पर की जा रही है, ताकि आवेदन फार्म बांटने और जमा करने के दौरान महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved