नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Apple का इवेंट आमतौर पर 12-15 सितंबर के बीच होता था लेकिन इस बार कंपनी ने अपने इवेंट को पहले आयोजित करने का फैसला लिया है। एपल का इवेंट 7 सितंबर 2022 को होने जा रहा है। इसकी पुष्टि कंपनी ने मीडिया इनवाइट के जरिए कर दी है। सात सितंबर को होने वाले इस इवेंट में iPhone 14 सीरीजी की लॉन्चिंग होगी।
इसके अलावा इस इवेंट में नई स्मार्टवॉच और नए आईपैड की भी आने की उम्मीद है। iPhone 14 लॉन्च इवेंट के मीडिया इनवाइट के साथ एपल ने ‘Far Out’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। iPhone 14 Launch इवेंट का आयोजन 7 सितंबर को रात में 10.30 बजे शुरू होगा। इवेंट का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है।
iPhone 14 Launch: क्या-क्या हैं उम्मीदें
एपल के इस इवेंट में आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग होने वाली है। इस सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 mini, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के लॉन्च होने की उम्मीद है, हालांकि कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एपल इस बार मिनी वर्जन को लॉन्च नहीं करेगा। iPhone 14 के प्रो मॉडल के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले और Apple A16 बायोनिक चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
नए iPhone मॉडल के अलावा इस इवेंट में iPad 10.2 (10th जेनरेशन), iPad Pro 12.9 (6th जेनरेशन) और iPad Pro 11 (4th जेनरेशन) की लॉन्चिंग की भी उम्मीद है। सबसे लो मॉडल के आईपैड को Apple A14 चिप और टाईप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जबकि iPad Pro मॉडल को लेकर उम्मीद है कि इसे M2 चिप के साथ पेश किया जाएगा। chips.
एपल के इस इवेंट में Apple Watch Series 8 की लॉन्चिंग भी होने वाली है। कहा जा रहा है कि नई वॉच महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े फीचर्स के साथ आ सकती है। इसके अलावा नई वॉच में बॉडी टेंपरेचर को मापने का भी फीचर होगा। Apple Watch SE का नया मॉडल भी लॉन्च हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved