नई दिल्ली (New Delhi) । ऐपल स्पेशल इवेंट (Apple special event) का ऐलान हो चुका है. iPhone 15 सीरीज से पर्दा 12 सितंबर को उठेगा. अमेरिकी टेक कंपनी (american tech company) ने लॉन्च इवेंट डेट का ऐलान कर दिया है. हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इस दिन क्या लॉन्च होगा, लेकिन ये साफ है कि 12 सितंबर को ही नई iPhone सीरीज लॉन्च की जाएगी.
गौरतलब है कि iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल में इस बार डायनैमिक आईलैंड का फीचर दिया जाएगा जो मौजूदा आईफोन यानी iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में दिया जाता है. इसके अलावा कई छोटे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. हालांकि डिजाइन वही पुराना होगा और इसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
इस बार अलर्ट स्लाइडर की जगह एक बटन दिया जा सकता है. इसके अलावा खबर ये भी है कि अब iPhone 15 सीरीज के साथ कंपनी चार्जिंग के लिए। USB Type C पोर्ट देगी. इससे पहले तक चार्जिंग के लिए कंपनी का प्रोप्राइटी चार्जर यूज किया जाता था, लेकिन अब किसी भी Android फोन के चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा जो USB Type C सपोर्ट करते हैं.
डिजाइन में नहीं होंगे बड़े बदलाव..
अगर आप ये सोच रहे हैं कि iPhone 15 के साथ डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा तो ऐसा नहीं है. इस बार भी आपको पुराना डिजाइन देखने को मिलेगा जो iPhone 12 से चला आ रहा है.
पिछले चार साल में कंपनी ने डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. पिछली बार तो कंपनी को iPhone 14 के डिजाइन के लिए काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी कि हर बार कंपनी एक ही तरह का फोन लॉन्च कर रही है. यहां तक की कुछ मॉडल्स में पिछली बार प्रोसेसर भी पुराना ही दिया गया था.
स्क्रीन के चारो तरफ बेजल्स कम होंगे और स्क्रीन एरिया ज्यादा होगा. रेज्योलुशन पहले से बेहतर होगी और इस बार भी फेस आईडी का सपोर्ट दिया जाएगा.
iPhone 15 सीरीज में नया प्रोसेसर और नया कैमरा सेटअप दिया जाएगा और नए वर्जन का iOS भी दिया जाएगा. हालांकि नए वर्जन का iOS पुराने आईफोन में भी 12 सितंबर को दिया जा सकता है. कई बार कंपनी लॉन्च डेट के साथ ही दूसरे पुराने iPhone में नया सॉफ्टवेयर का अपडेट दे देती है.
इस इवेंट में iPhone 15, iPhone Plus लॉन्च किए जाएँगे और दो iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भी होगा. कंपनी Apple Watch Series 9 के साथ SE वेरिएंट भी पेश कर सकती है.
कब शुरू होगा इवेंट और कैसे देखें?
12 सितंबर को रात 10:30 बजे से शुरू होगा. आम तौर पर ये इवेंट 1 घंटे का होता है. ऐपल सीईओ टिम कुक इस दौरान नए iPhone लॉन्च करेंगे. कंपनी ने इस बार इन्वाइट में Wonderlust लिखा है. इवेंट कंपनी के हेडक्वॉर्टर ऐपल पार्क से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसे ऐपल की वेबसाइट और YouTube पर लाइव देखा जा सकता है. आप इसे हमारी वेबसाइट पर भी लाइव कवरेज देख सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved