नई दिल्ली: एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) कल यानी 20 अप्रैल को साकेत में एपल के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग (grand opening of the store) के लिए दिल्ली (Dilli) में हैं. बता दें कि टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से आज यानी 19 अप्रैल को मुलाकात की है. मुलाकात के बाद टिम कुक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और पीएम मोदी के साथ तस्वीर को शेयर किया. टिम कुक (Tim Cook) ने ट्वीट करते हुए लिखा, हम भारत में निवेश और ग्रोथ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
टिम कुक के ट्वीट पर ही जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपसे मिलकर बेहद खुशी हुई. कई विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करके अच्छा लगा. इसके साथ ही भारत में टेक्नोलॉजी से हो रहे परिवर्तनों को हाईलाइट किया. स्वागत के लिए कुक ने पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम आपके विजन को शेयर करते हैं.
मुंबई में एपल के पहले रिटेल स्टोर को लॉन्च करने के बाद अब कुक दिल्ली में खुलने वाले रिटेल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. टिम कुक कल दिल्ली में खुलने वाले एपल स्टोर के गेट को लोगों के लिए खोलेंगे. बता दें कि टिम कुक दिल्ली पहुंचने के बाद अलग-अलग जगहों को एक्स्प्लोर करते नजर आ रहे हैं.
एपल के सीईओ ने लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट पहुंचे और वहां की क्रिएटिव वॉल को देखकर टिम कुक काफी इंप्रेस हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट एक शानदार पब्लिक प्लेस है. यही नहीं, टिम कुक ने इंडियन लाइफ को बहुत ही खूबसूरती से दिखाने के लिए St+art इंडिया फाउंडेशन और कलाकारों को बधाई दी है.
इसके अलावा उन्होंने Dattaraj Naik का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने टिम कुक को आईपैड पर दिखाया कि कैसे म्यूरल को डिजाइन किया जाता है. Lodhi Art District ही नहीं टिम कुक ने नेशनल क्राफ्ट म्यूजियम एंड Hastkala Academy का भी दौरा करते हुए काफी कुछ एक्स्प्लोर किया. साथ ही उन्होंने Sarah Sham और Ruchika Sachdeva का भी धन्यवाद किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved