• img-fluid

    iPhone 14 सीरीज की सेल से पहले डाउन हुई Apple की वेबसाइट, यूजर्स हुए परेशान

  • September 15, 2022

    नई दिल्ली: ऐप्पल ने हाल ही में आईफोन 14 सीरीज का फोन लॉन्च किया था. कल यानी शुक्रवार से इसकी सेल शुरू होने वाली है. लेकिन इसके पहले ही ऐप्पल की वेबसाइट डाउन हो गई है. इससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही हैं. कहा जा रहा है कि केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Apple की वेबसाइट डाउन हो गई है. यूजर्स का कहना है कि वेबसाइट पूरी तरह लोड नहीं हो पा रही है. साथ ही साइड पर कुछ इमेज भी लोड नहीं हो पा रही हैं.

    वहीं, उपयोगकर्ता समस्या की रिपोर्ट करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का भी सहारा ले रहे हैं. आईफोन 14 सीरीज के तीन फोन- आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की सेल कल से शुरू वाली है. ऐसे में वेबसाइड की डाउन होने की समस्या उन ग्राहकों को भी प्रभावित कर सकती है जो नई iPhone 14 सीरीज को प्री-ऑर्डर करने की योजना बना रहे हैं.

    Apple ने मिनी मॉडल को कम कर दिया है
    Mint में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max नवीनतम A16 बायोनिक चिपसेट के साथ 6 कोर CPU और 5-कोर GPU के साथ आते हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्रैश डिटेक्शन, सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस, नया 48MP मेन कैमरा और ‘डायनेमिक आइलैंड’ इंटरफेस जैसी प्रमुख विशेषताएं हैं. IPhone 14 सीरीज के साथ, Apple ने मिनी मॉडल को कम कर दिया है और इसके बजाय इसे एक बड़ी स्क्रीन वाले प्लस संस्करण से बदल दिया है.


    यह सेवा दो साल के लिए फ्री होगी
    IPhone 14 लाइनअप के साथ, Apple ने सैटेलाइट के माध्यम से आपातकालीन SOS भी पेश किया है. प्रौद्योगिकी कस्टम घटकों को सॉफ्टवेयर के साथ गहराई से एकीकृत करती है, ताकि एंटेना सीधे उपग्रह से कनेक्ट हो सके, सेलुलर या वाई-फाई कवरेज के बाहर आपातकालीन सेवाओं के साथ संदेश भेजने में सक्षम हो. सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस नवंबर में यूएस और कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा और यह सेवा दो साल के लिए फ्री होगी.

    ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 23 सितंबर से स्टोर्स में उपलब्ध होगी
    Apple ने इस साल तीन नई स्मार्टवॉच भी लॉन्च की हैं जो कि Apple Watch 8, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra है. ऐप्पल वॉच सीरीज़ 8 और दूसरी पीढ़ी के ऐप्पल वॉच एसई ऐप्पल डॉट कॉम और ऐप्पल स्टोर ऐप पर प्री-ऑर्डर के लिए तैयार हैं. ये स्टोर्स में और डिलीवरी के लिए 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे. जबकि ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 23 सितंबर से स्टोर्स में उपलब्ध होगी.

    Share:

    महाठग सुकेश ने नि‍क्‍की तंबोली को द‍िए 3.5 लाख कैश और गुच्‍ची का बैग

    Thu Sep 15 , 2022
    मुंबई: जेल में बैठकर 200 करोड़ की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले बॉलीवुड की हसीनाओं के नाम लगातार सामने आ रहे हैं. अभी तक पुल‍िस जैकलीन फर्नांड‍िस और नोरा फतेही से पूछताछ कर चुकी है. पुल‍िस की मानें तो इस मामले में 5 और बॉलीवुड बालाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved