• img-fluid

    Apple वॉच ने बचाई इंदौर के एक शख्स की जान

  • October 21, 2020


    एप्पल सीईओ ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर हालचाल पूछा
    इंदौर। शहर के एक शख्स ने एप्पल वॉच को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि इस वॉच के कारण उसकी दो बार जान बची है। इस वॉच के ECG फीचर ने दिल की धड़कन की अनियमितता की तुरंत जानकारी मिलने से उनकी समय पर सर्जरी हो सकी, और उनकी जान बच सकी है।
    शहर के 61 वर्षीय एक व्यक्ति आर. राजहंस को उनके पुत्र सिद्धार्थ ने मार्च माह में एप्पल की सीरीज 5 की वॉच गिफ्ट की थी। कुछ समय पहले फार्मा पेशेवर के रूप में रिटायर होने वाले श्री राजहंस को जब लगा कि वे अस्वस्थ महसूस कर रहे है तो उन्होंने Apple Watch के ECG ऐप से जांच करने का फैसला किया और जब झटके लिए तो इसने एट्रियल फिब्रिलेशन (Afib) दिखाया। उन्हें उच्च रक्तचाप था। लेकिन उन्हें इससे पहले दिल की कोई बीमारी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने एक-दो बार और इस ऐप का इस्तेमाल किया, लेकिन परिणाम समान आए।
    अगर एट्रियल फिब्रिलेशन (Afib) का समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो यह स्ट्रोक और अंतत: मृत्यु का कारण भी होता है। उन्होंने जल्द अस्पताल में दिखाया। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण सर्जरी कुछ देर से हो पाई, लेकिन ऑपरेशन सफल रहा।


    पुत्र सिद्धार्थ ने बताया कि हाल ही में मेरे पिता की एक Mitral Valve replacement surgery हुई है। उन्होंने Apple Watch का शुक्रिया किया, जिसने समय पर दिल की अनियमितता का पता लगाने में मदद की। मैं वॉच के इस जीवन रक्षक फीचर से काफी प्रभावित हुई।
    इस पर उन्होंने Apple के CEO टिम कुक को एक मेल भी लिखा। और पूरा घटनाक्रम बताया। जवाब में कुक ने भी उनके पिता के हाल पूछे और कहा कि वॉच के कारण समय पर चिकित्सा प्राप्त की, मुझे आशा है कि अब वह बेहतर महसूस करेंगे।
    एप्पल वॉच सीरीज 4 (और नए मॉडल) में हार्ट रेड और अनियमित दिल की लय साथ ही एक इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर की निगरानी के लिए एक ऑप्टिकल हार्ट सेंसर के साथ आते हैं जो ईसीजी ऐप को एट्रियल फिब्रिलेशन (अफीब) की जांच करने में सक्षम बनाता है।

    Share:

    जानियें: आँखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू उपाय

    Wed Oct 21 , 2020
    आज के इस आधुनिक युग हम कम्‍प्‍यूटर, मोबाईल से दिन रात जुड़े है और अधिकतर काम तो हम मोबाईल व कम्‍प्‍यूटर से ही कर रहैं है लेकिन ज्‍यादा दैर तक काम करने से हमारी आंखो को नुकसान भी होता है और बढ़ती हूई उम्र के साथ सा‍थ आंखो की रोशनी कम होने लगती है। इसलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved