img-fluid

अमेरिका में Apple वॉच ने बचाई एक व्‍यक्ति की जान, जानिए मामला

July 02, 2021

सैन फ्रांसिस्को । कभी-कभी ऐसा होता है कि जिस पर आफ कभी उम्‍मीद भी नहीं कर सकते कि ये चीज कभी हमारी मदद कर सकती है, लेकिन कभी यह भी सच ही साबित हो जाता है। ऐसा ही मामला अमेरिका में सुनने को मिला जहां, एक व्यक्ति की एप्पल वॉच की वजह से जान बच गई।



मीडिया खबरों के अनुसार जब वह व्‍यक्ति गिरने लगा तो उसके एप्पल वॉच ने डिडेक्ट करके इमरजेंसी सर्विस पर ऑटोमैटिक कॉल लगा दिया, जिसके वजह से उसकी जान बच गई।
हालांकि Apple वॉच ने पहले भी कई लोगों की जान बचाई है और कई बार तो उन समस्याओं से भी बाहर निकाला।
एक रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति को समरफील्ड फायर डिपार्टमेंट द्वारा बचाया लिया गया, इससे पहले कि वह जान पाता कि उसकी वॉच एक इमरजेंसी मैसेज भी भेज सकती है। 78 वर्षीय माइक यागर बताया कि ही मेरे पास बचाने वाले लोग आए तो सबसे पहले मैंने उनसे पूछा कि आप लोगों को यहां आने के बारे में कैसे पता चला? और उन्होंने कहा कि आपकी घड़ी ने हमें एक संदेश भेजा था। कथित तौर पर माइक यागर अपने ड्राइववे में बुरी तरह से गिर गए, उनकी नाक टूट गई। जब उन्होंने अपनी Apple वॉच का जवाब नहीं दिया, तो यह ऑटोमैटिकली 911 पर कॉल कर दिया. जिसकी वजह से शख्स की जान बच गई।

Share:

संतरों में छिपाकर लाए इंसान को Super Human बनाने वाली गोलियां, तस्‍कर गिरफ्तार

Fri Jul 2 , 2021
जेद्दाह। सऊदी अरब (Saudi Arab) के कस्टम विभाग (customs department) ने देश में 45 लाख एम्फेटमाइन पिल्स(45 lakh amphetamine pills) को लाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस ड्रग(Drug) को स्थानीय तौर पर कैप्टागॉन (captagon) कहा जाता है. इसे जद्दाह के पोर्ट पर संतरों की बड़ी खेप में छुपा कर लाया जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved