नई दिल्ली। आपने ज्यादातर मोबाइल की बैटरी (mobile battery) फटते हुए तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने हाथ घड़ी को फटते (hands bursting clock) हुए सुना है, जी हां लेकिन ऐसा ही हुआ है। आपको बता दें कि दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल वॉच (apple watch) के साथ ऐसा हुआ है।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल वॉच (apple watch) के गर्म होकर फटने का मामला सामने आया है। एक Apple वॉच यूजर के अनुसार, वॉच की बैटरी काफी गर्म हो रही थी, जिसके कुछ देर में बाद उसमें विस्फोट हो गया, हालांकि यूजर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। क्योंकि ओवरहीट होने पर उसने एप्पल घड़ी को उतारकर रख दिया था। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर ने बताया कि डिवाइस में हाई टेंपरेचर की वार्निंग दिखने के कुछ देर बाद वो फट गई।
Apple कंपनी की ओर से कहा गया कि वो किसी चिकित्सक से संपर्क करें, क्योंकि वॉच में पारा होता है, जोकि काफी नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन इसके लिए यूजर ने इंकार कर दिया। बाद में Apple ने एक दस्तावेज़ भेजकर अनुरोध किया कि वह कहानी को सार्वजनिक रूप से शेयर न करें, हालांकि, उन्होंने दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। कंपनी ने इस डिवाइस की टेस्टिंग के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved