img-fluid

China से डर गया Apple, बोला- ‘Made In Taiwan’ नहीं ये लेबल लगाओ

August 06, 2022


नई दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच जारी तनातनी का असर बाजार पर दिखने लगा है. दोनों ही देश स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण हैं. हाल में अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान के दौरे की वजह से चीन भड़का हुआ है. ताइवान की घेराबंदी करके चीन फायर ड्रिल कर रहा है. इन वजहों से कंपनियों को व्यापार से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल ने अपने सप्लायर्स ने चीन के नियमों का पालन करने को कहा है. कंपनी ने ताइवान से चीन जा रहे शिपमेंट्स के लिए चीनी नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश किया है. शुक्रवार को ऐपल ने अपने सप्लायर्स से कहा कि चीन ने ताइवन में बने पार्ट्स पर कड़े नियम लागू करना शुरू कर दिया है.

‘चीन के नियम मानो’
Nikkei Asia से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ऐपल ने इसे लेकर सप्लायर्स को चेतावनी दी है. कंपनी ने कहा है कि ताइवान से चीन जा रहे पार्ट्स और कंपोनेंट्स पर ‘ताइवान, चीन’ या ‘चीनी ताइपे’ लेबल होना चाहिए. अमेरिकी कंपनी ने सप्लायर्स ने मामले में तेजी दिखाने के लिए कहा है, जिससे सामान और कंपोनेंट्स को स्क्रूटनिंग के वक्त किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.


अटक जाएगी iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग?
दरअसल, यह वक्त ऐपल के लिए काफी सेंसिटिव है. अगले महीने कंपनी iPhone 14 सीरीज और दूसरे प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. ऐसे में किसी भी दिक्कत का मतलब है कि शिपमेंट में देरी और इसका सीधा असर कंपनी की लॉन्चिंग पर पड़ेगा.

सूत्रों की मानें तो किसी इंपोर्टेड डिक्लेरेशन फॉर्म, डॉक्यूमेंट या कार्टन पर ‘Made In Taiwan’ लिखा होने से शिपमेंट को चीनी कस्टम जांच का सामना करना पड़ेगा. इस तरह के नियमों के उल्लंघन पर 4000 युआन (लगभग 47 हजार रुपये) का जुर्माना भी है. इसके अलावा शिपमेंट रिजेक्ट भी हो सकता है.

रिव्यू के लिए रोका गया ऐपल सप्लायर का शिपमेंट
ऐपल ने यह चेतवानी गुरुवार को एक शिपमेंट रिव्यू के लिए भेजे जाने के बाद दी है. कंपनी के सप्लायर Pegatron का ताइवान से आ रहा शिपमेंट गुरुवार को चीन में रिव्यू के लिए भेज दिया गया. हालांकि, इस मामले में ऐपल ने Nikkei Asia के सवालों का जवाब नहीं दिया है. चीन ताइवान पर लंबे समय से अपना दावा करता आया है. हाल में ही अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के दौरे का भी चीन में खुलकर विरोध किया था.

Share:

महिला का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म

Sat Aug 6 , 2022
चूरू: राजस्थान के चूरू जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रतननगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 साल की विवाहिता महिला का पहले अश्लील वीडियो बनाया गया. फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी ने पहले मौका पाकर महिला के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved