• img-fluid

    नकली AI चैटबॉट ऐप बनाकर फंसा ऐप्पल, चाइनीज कंपनी ने किया केस

  • April 09, 2023

    नई दिल्ली: चाइनीज सर्च इंजन इंजन दिग्गज Baidu ने अपने ChatGPT राइवल एर्नी बॉट की फेक कॉपिज को लेकर ऐप डेवलपर्स और Apple के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. चाइनीज कंपनी का दावा है कि एर्नी बॉट के लिए ऐप्पल के ऐप स्टोर पर नकली ऐप उपलब्ध हैं.

    Baidu ने अपने केस में कहा कि उसने अपने एर्नी बॉट और ऐप्पल कंपनी के नकली ऐप के पीछे डेवलपर्स के खिलाफ बीजिंग हैडियन पीपल्स कोर्ट में केस दर्ज कराया था. Baidu द्वारा ऑफिशियल Baidu AI WeChat अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक बयान के मुताबिक, मौजूदा समय में एर्नी के पास कोई ऑफिशियल ऐप नहीं है. कंपनी ने अपने कोर्ट फाइलिंग की एक फोटो भी पोस्ट की है.

    ऐप स्टोर पर नकली ऐप
    कंपनी के बयान के मुताबिक, ऐप्पल ऐप स्टोर पर Ernie bot के वर्जन होने का दावा करने वाले ऐप नकली हैं. कंपनी की ऑफिशियल घोषणा तक, ऐप स्टोर या अन्य स्टोर से आप जो भी एर्नी ऐप देखते हैं वो सभी नकली है. Baidu के मुताबिक, एक्सेस कोड बेचने वाले यूजर्स के खिलाफ भी वॉर्निंग दी है. Apple ने अब तक दावों का जवाब नहीं दिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिसर्च के अनुसार, ऐप्पल के ऐप स्टोर (8 अप्रैल को) में एर्नी बॉट के चाइनीज भाषा के नाम वाले कम से कम चार ऐप थे जो सभी नकली थे.


    एर्नी बॉट के लिए रफ शुरुआत
    Baidu के सीईओ रॉबिन ली ने 16 मार्च को एक इवेंट में एर्नी बॉट को लॉन्च किया जहां उन्होंने एक लाइव स्ट्रीम प्रेजेंटेशन दी जिसमें चाइनीज चैटबॉट की डिफरेंट कैपेबिलिटीज को पेश करने वाले पहले से रिकॉर्ड किए गए डेमो की एक सीरीज के जरिए से पत्रकारों को दिखाया गया. Baidu ने अपने एआई लैस चैटबॉट एर्नी के पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो शेयर किए जिसमें अन्य इंडस्ट्री-फोक्सड कैपेबिलिटीज के बीच फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स की डिटेल और पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार किया गया था.

    Share:

    मप्र का विस. चुनाव सीएम शिवराज के नेतृत्व में लड़ा जाएगा

    Sun Apr 9 , 2023
    चुनाव से पहले पार्टी हर दांव लगा रही आष्टा। 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव एवं 2024 में लोकसभा के चुनाव होना है, 2023 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है, तथा यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी मप्र में किये गये ऐतिहासिक विकास के मुद्दे को लेकर ही लड़ेगी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved