• img-fluid

    Apple ने नए चिपसेट के साथ लॉन्‍च किया MacBook Pro, जानें क्‍या-क्‍या है खासियत

  • October 19, 2021

    नई दिल्ली। Apple के आज के इवेंट में M1 Pro और M1 Max चिप को लॉन्च किया गया. इसे MacBook Pro लैपटॉप्स के नए जेनरेशन के साथ लॉन्च किया गया.
    नए MacBook Pro को नॉच के साथ लॉन्च किया गया. इसे 14-इंच और 16-इंच के वेरिएंट में लॉन्च किया गया. इसका नया कीबोर्ड फिजिकल की डिलिवर करता है. इसने टच बार को रिप्लेस कर दिया है. इसमें एक HDMI पोर्ट, Thunderbolt 4, SD Card और एक हेडफोन जैक दिया गया है. दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स को दूसरे साइड में दिया गया है.



    इसके बैक में MagSafe चार्जिंग भी दिया गया है. नया MacBook Pro XDR का डिस्प्ले साइज 16.2-इंच है. कंटेंट के मोशन के लिए 120Hz एडॉप्ट दिया गया है. Liquid Retina XDR डिस्प्ले में माइक्रो- LED टेक्नोलॉजी का उपयोग बेहतर कलर, ब्राइटनेस और कान्ट्रास्ट के लिए किया गया है. इसमें 1,600 nits तक पीक ब्राइटनेस दिया गया है.
    इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिए गए हैं. इससे 80 परसेंट ज्यादा बेस मिलता है. नया MacBook Pro M1 Pro 16-इंच 2.5 गुना फास्ट है जबकि M1 Pro और M1X Max 4 गुना फास्ट है. 14-इंच MacBook Pro CPU परफॉर्मेंस में 3.7 गुना फास्ट है.
    नए एडेड पावर के बाद भी MacBook Pro और M1 Pro को लेकर ऐपल का दावा है कि इसकी बैटरी काफी अच्छी है. 14-इंच MacBook Pro 17 घंटे तक वीडियो प्लबैक दे सकता है जबकि 16-इंच 21 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है. इसे 30 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है.
    कीमत की बात करें तो नए 14-इंच MacBook Pro की कीमत 1,999 डॉलर से शुरू होती है. 16-इंच मॉडल की कीमत 2,499 डॉलर से शुरू होती है. दोनों लैपटॉप्स को अगले वीक से सेल किया जाएगा.
    M1 Pro चिप को ब्रेकथ्रो कहा जा रहा है क्योंकि ये Mac को ज्यादा पावर देता है. इससे आपको 200GB/sec मेमोरी बैंडविथ मिलता है. इसके साथ 32GB यूनिफाइड मेमोरी दी गई है.
    M1 Pro चिप में 33.7 बिलियन ट्रांजिस्टर्स दिए गए हैं. ये में M1 चिप से डबल है. इसमें 8-हाई-परफॉर्मेंस कोर और 2 एफीशियंसी कोर दिए गए हैं. ये परफॉर्मेंस को 70 परसेंट तक फास्ट कर देता है. इसके अलावा इसमें 16-कोर GPU दिया गया है. इससे पिछले जेनरेशन से दोगुना ज्यादा ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलता है.
    इसके अलावा M1 Max चिप को भी लॉन्च किया गया है. इससे आपको 400GB/sec मेमोरी बैंडविथ मिलता है. इसके साथ 64GB यूनिफाइड मेमोरी दी गई है. इसमें 32-कोर GPU दिया गया है. इससे M1 चिप से इसका परफॉर्मेंस चार गुना ज्यादा हो जाता है.

    Share:

    आगरा में डेंगू-वायरल फिवर से बिगड़ते जा रहे हालात, ग्लूकोज की हो रही कालाबाजारी

    Tue Oct 19 , 2021
    आगरा। उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा(Agra) में डेंगू ( dengue) और वायरल बुखार (viral fever) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. शहर से लेकर गांव तक में मरीज हैं. हालात इस कदर खराब हो चले हैं कि आईवी फ्लूड्स(IV fluids) यानी ग्लूकोज की बोतलों की भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved