img-fluid

Apple ने लॉन्‍च किया अपना नया AirPod, 30 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ मिलेंगी ये खूबियां

October 19, 2021

दिग्‍गज टेक कंपनी Apple ने अपने मेगा इवेंट में अपने नए एयरपॉड Apple AirPods 3 को लॉन्च कर दिया है जो कि AirPods 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। पहले एयरपॉड को 2016 में लॉन्च किया गया था। नया Apple AirPods 3 डिजाइन के मामले में AirPods Pro जैसा है, हालांकि स्टेम्स को थोड़ा छोटा किया गया है, ताकि ग्रिपिंग अच्छी बनेगी। Apple AirPods 3 को वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया गया है जो कि एपल के MagSafe को भी सपोर्ट करता है।

Apple AirPods 3 की भारत में कीमत
Apple AirPods 3 की भारत में कीमत 18,500 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री एपल के ऑनलाइन स्टोर से 26 अक्तूबर से शुरू होगी, जबकि प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। 2019 में AirPods 2 को भारत में 14,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। एपल ने अभी तक Apple AirPods 2 को बंद नहीं किया है। इसे अभी भी 12,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Apple AirPods 3 खास फीचर्स
नए एयरपॉड में आपको सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन को लेकर देखने को मिलेगा। इसकी डिजाइन काफी हद तक AirPods Pro जैसी लगेगी। नए एयरपॉड में फोर्स सेंसर दिया गया है जो कि प्रेशर कंट्रोल के लिए है। इसके साथ हैंड्स फ्री का भी सपोर्ट है। ‘Hey Siri’ के साथ वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकता है। Apple AirPods 3 के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। एयरपॉड में हाई डायनेमिक एम्पलिफायर भी है।


फुल एचडी वॉयस क्वॉलिटी के लिए AAC-ELD कोडेक भी दिया गया है। Apple AirPods 3 में स्कीन डिटेक्शन है जिसे लेकर बहुत ही सटीकता का दावा किया गया है। दावा है कि बड्स को कानों से निकालने के बाद म्यूजिक बंद हो जाएगी। Apple AirPods 3 की बैटरी को लेकर 6 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। 

चार्जिंग केस के साथ बैटरी को लेकर 30 घंटे तक का दावा किया गया है। नए AirPods के साथ Apple Music Voice को भी पेश किया गया है जो कि एक सब्सक्रिप्शन आधारित प्लान है जिसकी मासिक शुल्क 49 रुपये है। यह खासतौर पर एपल म्यूजिक के साथ सिरी के साथ उपलब्ध है।

Share:

स्मार्टफोन चलाने वालों के लिए बहुत काम की हैं ये वेबसाइट्स, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

Tue Oct 19 , 2021
नई दिल्ली। आज के समय में ऐसे गिने-चुने लोग ही देखने को मिलेंगे, जो स्मार्टफोन नहीं चलाते होंगे। ऐसे लोगों में बुजुर्ग आदि शामिल हो सकते हैं या वैसे लोग जिनके पास स्मार्टफोन खरीदने लायक भी पैसे न हों। दरअसल, स्मार्टफोन आज की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है, क्योंकि बहुत सारे काम इसके माध्यम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved