मुंबई: ऐपल (Apple) के आईफोन 14 सीरीज़ के लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी बहुत जल्द आईपैड प्रो 2022, 10th जेनरेशन आईफोन और नए मैक की पेशकश करने के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि ऐपल अपने इन प्रोडक्ट्स को 24 अक्टूबर को पेश करेगी.
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक, Apple iPad 10 कोडनेम J272 पर काम कर रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले आईपैड में यूएसबी टाइप-सी होगा. उम्मीद की जा रही है कि ऐपल अपडेटेड 11 इंच और 12.9 इंच का आईपैड प्रो लॉन्च करेगा, और इसमें M2 चिप और मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.
गुरमन का कहना है कि M2 चिप सबसे बड़ा बदलाव होगा क्योंकि प्रोसेसर से लगभग 20% स्पीड बढ़ाने की उम्मीद है. इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि कंपनी एंट्री लेवल आईपैड लॉन्च करेगी, जो कि नई डिज़ाइन और 10.5 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें USB-C पोर्ट, फ्लैट एज चेसिस और रियर कैमरा बंप के साथ आएगा. इसमें A14 बायोनिक चिप और 5जी सपोर्ट दिया जाएगा.
आईपैड प्रो 11 इंच के आईपैड प्रो के लिए मैगसेफ और मिनी एलईडी के साथ वायरलेस चार्जिंग, बैकलाइटिंग के साथ भी आ सकता है. इतना ही नहीं इस साल Mac Mini, Mac Pro, और MacBook Pro के लॉन्च होने की भी उम्मीद है.
iOS 16.1 की होगी लॉन्चिंग
इसके अलावा इस महीने ऐपल iPadOS 16.1 के साथ-साथ iOS 16.1 को भी पेश करेगी. नए सॉफ्टवेयर से आईफोन यूज़र्स को नए फीचर मिलेंगे, जिसमें कि थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए लाइव एक्टिविटी सपोर्ट मौजूद होगा. जानकारी मिली है कि ऐपल अपने इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए अक्टूबर में अलग से एक खास इवेंट का आयोजन नहीं करेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि लॉन्च होने वाले नए प्रोडक्ट्स संख्या कम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved