• img-fluid

    Apple ला रहा iPhone 16 Pro जिसमें मिलेगा अब तक का सबसे तगड़ा कैमरा

  • July 15, 2024

    मुंबई (Mumbai)। ऐपल (Apple) इस साल अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच अगले साल लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है।

    ऐपल ऐनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने इस सीरीज के प्रो मैक्स वेरिएंट यानी iPhone 17 Pro Max के बारे में जबरदस्त जानकारी दी है। कुओ ने मीडियम में पब्लिश हुए अपने लेटेस्ट नोट में इस फोन में ऑफर किए जाने वाले खास फीचर्स का जिक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार ऐपल आईफोन 17 प्रो मैक्स के लिए कंपनी अपग्रेडेड टेट्राप्रिज्म टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। साथ ही इस फोन में यूजर्स को 48 मेगापिक्सल के तीन कैमरे देखने को मिलेंगे।



    48 मेगापिक्सल का टेट्राप्रिज्म कैमरा
    कुओ ने बताया कि इस फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल का टेट्राप्रिज्म कैमरा ऑफर करने वाली है। यह कैमरा अडवांस जूम के साथ आएगा, जो यूजर्स को बेहद शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगा। फोन के नए कैमरा सिस्टम में 48 मेगापिक्सल के CIS सेंसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन 16 प्रो के 12 मेगापिक्सल के मुकाबले तगड़ा अपग्रेड होगा। रिपोर्ट्स की मानें को आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में भी कंपनी टेट्राप्रिज्म टेलिफोटो लेंस दे सकती है। बताया जा रहा है कि इस साल आने वाले 16 प्रो मॉडल में आपको 5x ऑप्टिकल जूम और 25x डिजिटल जूम देखने को मिलेगा।

    आईफोन 17 प्रो मैक्स के लिए एक्सक्लूसिव
    कुओ ने कहा कि अपग्रेडेड टेट्राप्रिज्म टेक्नोलॉजी शुरुआत में केवल आईफोन 17 प्रो मैक्स के लिए एक्सक्लूसिव हो सकती है। बाद में कंपनी इसे साल 2026 में लॉन्च होने वाले आईफोन 18 प्रो के दोनों मॉडल्स में ऑफर कर सकती है। यह रिपोर्ट हायटॉन्ग इंटरनैशनल सिक्योरिटीज के जेफ प्यू के दावे से भी मेल खाती है।

    हाल में प्यू ने कहा था कि आईफोन 16 प्रो मॉडल में भी 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस देखने को मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी आईफोन 17 प्रो मैक्स के रियर में दिए गए तीनों कैमरे यानी मेन, अल्ट्रावाइड और टेलिफोटो 48 मेगापिक्सल के होंगे। बताते चलें कि कंपनी अपनी आईफोन 16 सीरीज को इसी साल सितंबर में लॉन्च करने वाली है।

    Share:

    आरएसएस से नफरत करनेवालों को जस्टिस चितरंजन दास की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए

    Mon Jul 15 , 2024
    – डॉ. मयंक चतुर्वेदी समय कभी ठहरता नहीं, वक्‍त की गति के साथ जो ताल से ताल मिलाकर चलता है, वह इतिहास नहीं बनता, अपने समय में वह सदैव वर्तमान बना रहता है। एकात्‍म मानवदर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय ने राष्‍ट्र की चिति का जिक्र अपने भाषणों में कई बार किया था। उनके अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved