img-fluid

आईफोन और मैकबुक के लिए नया एप ला रहा एपल, पासवर्ड याद रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत

June 07, 2024

नई दिल्ली। यदि आपको भी आईफोन और मैकबुक के पासवर्ड को याद रखने में परेशानी होती है तो आपके लिए गुड न्यूज है। एपल अब एक पासवर्ड मैनेजर एप पर काम कर रहा है जो कि आईफोन और मैकबुक के लिए होगा। एपल के पासवर्ड मैनेजर एप का नाम Passwords होगा। इसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद 1Password और LastPass से होगा। आमतौर पर पासवर्ड मैनेजर यूजर्स से मासिक तौर पर एक शुल्क लेते हैं और बदले में मजबूत पासवर्ड देते हैं।


वैसे एपल पहले से ही इस तरह की एक सुविधा iCloud Keychain के साथ दे रहा है लेकिन अलग से कोई एप नहीं है। एपल का यह एप एपल के इकोसिस्टम का हिस्सा होगा। कहा जा रहा है कि एपल पासवर्ड में पासवर्ड के लिए कई कैटेगरीज होंगीं जिनमें अकाउंट्स, WiFi नेटवर्क, वेबसाइट और Passkeys होंगी। एपल का पासवर्ड मैनेजर एपल के विजन प्रो हेडसेट पर भी काम करेगा।

बता दें कि 10 जून को एपल का इवेंट होने वाला है जो कि एपल पार्क में होगा। इस इवेंट में iOS, iPadOS, MacOS, WatchOS और VisionOS के नए वर्जन रिलीज होंगे। नए ओएस के साथ आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलेगा।

Share:

Astrology: बुध का होने वाला है राशि परिवर्तन, इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय

Fri Jun 7 , 2024
उज्‍जैन (Ujjain)। ज्‍योतिष (Astrology) के अनुसार सौरमंडल (Solar System) में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध का राशि परिवर्तन 14 जून को रात 11 बजकर 09 मिनट पर होगा. वृषभ से निकलकर बुध मिथुन राशि में गोचर करेगा. बुध के गोचर से मेष, मिथुन समेत 5 राशि के जातकों का गोल्डन टाइम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved