• img-fluid

    ऐपल iPhone 15 Ultra की कीमत लीक! डिजाइन और कैमरा डिटेल भी आई सामने

  • December 12, 2022

    नई दिल्ली: ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा को लेकर अफवाहें तेज़ हैं. कहा जा रहा है कि इस फोन को 2023 के दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है. इससे पहले इस आईफोन को लेकर खबर मिली थी कि ये फोन आईफोन 14 प्रो मैक्स से ज़्यादा महंगा होगा, और अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उससे पता चला है कि आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत, ऐप्ल आईफोन 14 प्रो मक्स के मुकाबले $200 ज़्यादा होगी.

    फोर्ब्स द्वारा LeaksApplePro के माध्यम से सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि iPhone 15 Ultra 1,299 USD (लगभग 1,08,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है. अगर इसकी तुलना इस साल के सबसे महंगे आईफोन से की जाए तो बता गें कि आईफोन 14 प्रो मैक्स के बेस प्राइज़ की कीमत $1,099 है. अगर लीक सच साबित होता है, तो आने वाले आईफोन 15 अल्ट्रा की कीमत आईफोन 14 प्रो मैक्स से 200 अमेरिकी डॉलर ज़्यादा हो सकती है, और ये आईफोन इतिहास में सबसे बड़ा प्राइज़ गैप हो सकता है.

    रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन 256 जीबी की बेस मॉडल स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोन का टॉप-एंड वैरिएंट 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज की पेशकश कर सकता है, जिसकी कीमत 1,799 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,48,000 रुपये) होने की उम्मीद है.


    मिल सकती है टाइटेनियम बॉडी
    Apple iPhone 15 Ultra के मौजूदा A16 की तुलना में एक पावरफुल प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह पिछले मॉडल की तुलना में इसमें ज़्यादा रैम दी जा सकती है और इसे प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी के साथ पेश किया जा सकता है.

    टाइटेनियम न सिर्फ आने वाले ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा को एक प्रीमियम अहसास देगा बल्कि स्मार्टफोन को हल्का, मजबूत और स्टील के मुकाबले ज़्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंट भी बनाएगा. टाइटेनियम केस मौजूदा आईफोन में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल से 35 गुना ज्यादा महंगा होगा.

    इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि आने वाले नए आईफोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, और अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब किसी आईफोन में डुअल फ्रंट कैमरा हो. हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

    Share:

    विवाह समारोह में खाना नहीं मिला तो कार के कांच फोड़े

    Mon Dec 12 , 2022
    इंदौर। विवाह समारोह में देर रात पहुंचे दो मेहमानों में खाना नहीं मिलने पर हंगामा करते हुए गार्डन के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़ते हुए मालिक को जान से मारने की धमकी दी है। हीरा नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला मंगल परिणय गार्डन का है। देवास में रहने वाले सौरभ बैरागी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved