img-fluid

भारत में Apple iPhone15 की छप्परफाड़ बुकिंग, इस मॉडल की है सबसे ज्यादा डिमांड

September 17, 2023

नई दिल्ली: एपल आईफोन 15 का क्रेज भारत में भी सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीरीज के फोन्स की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. ट्रेंड्स दिखा रहे हैं कि एपल आईफोन 15 की देश में छप्परफाड़ डिमांड है. कुछ मॉडल्स की बुकिंग तो इतनी ज्यादा हुई है कि हो सकता है आपको अपना फोन हाथ में लेने के लिए वेटिंग करनी पड़े.

एपल आईफोन 15 की इंडिया में 22 सितंबर को लॉन्चिंग होनी है. उससे पहले ही भारत में इसकी बंपर बुकिंग होने की संभावना है. ये शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. आईफोन14 सीरीज की तुलना में आईफोन15 की प्री-बुकिंग 20 से 25 प्रतिशत बढ़ चुकी है. अभी ये प्री-बुकिंग 4 दिन और चलने वाली है.

इस मॉडल की है सबसे ज्यादा डिमांड
यूं तो आईफोन15 सीरीज के तहत 4 मॉडल लॉन्च हुए हैं. लेकिन भारत में सबसे ज्यादा डिमांड आईफोन15 प्रो मैक्स की देखने को मिल रही है. ये इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है और इसकी कीमत 1.59 लाख रुपये से 1.99 लाख रुपये के बीच है.


भारत के मार्केट को देखते हुए इस बार एपल ने खास तैयारी की है. वहीं दुनिया में बढ़ी डिमांड के लिए एपल इस बार अपना सबसे बड़ा लॉन्च स्टॉक रिलीज करने जा रहा है. आईफोन 15 सीरीज के करीब 2.70 लाख से 3 लाख फोन पहले बैच में कंपनी रिलीज करेगी. ये आईफोन 14 की लॉन्चिंग के समय रिलीज किए गए स्टॉक से डबल है.

लंबा करना पड़ सकता है इंतजार
एपल आईफोन15 की बुकिंग जिस तरह से हो रही है. उसके वजह से आपको डिलीवरी के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. सबसे ज्यादा वेट आईफोन 15 प्रो मैक्स के लिए करना होगा. भारत में एपल आईफोन 15 सीरीज के कुछ फोन 14 अक्टूबर से ही उपलब्ध हो जाएंगे. जबकि कुछ की डिलीवरी 2 नवंबर से शुरू होगी.

Share:

‘आराम से बैठने का समय नहीं…’, मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेसियों से कहा- चुनावों के लिए तैयार हो जाओ

Sun Sep 17 , 2023
नई दिल्ली: हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों को लेकर तैयार हो जाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है. एक तानाशाह सरकार को हटाकर भारत के लोकतंत्र को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved