• img-fluid

    Apple iOS 15 हुआ लॉन्च, जानिए आईफोन में क्‍या होंगे बदलाव

  • June 08, 2021

    ऐपल Apple ने अपने नए सबसे बड़े सॉफ्टवेयर इवेंट में ऐपल iOS 15 को पेश कर दिया है। कंपनी के अनुसार इस अपडेट के साथ iphone यूजर्स को कई नए फीचर मिलेंगे। iOS 15 बेहद ही शानदार और आर्कषक फीचर्स (Attractive Features) से लैस होगा जो इसे पहले से भी अधिक स्मार्ट बना देंगे।
    कंपनी के मुताबिक इसका फाइनल वर्जन नए iPhone 13 मॉडल के साथ आएगा, जिसे इसी साल सितंबर या अक्टूबर में पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं iOS 15 में आने वाले फीचर्स के बारे में और इससे आपके आईफोन में क्या बदलाव होंगे।
    सबसे पहली और ज़रूरी चीज़ है इसकी कंपैटिबिलिटी. बताया गया है कि सॉफ्टवेयर का नया वर्जन iOS 15, कंपनी के iPhone 6s और उसके बाद के डिवाइस के लिए कंपैटिबल होगा, जिसमें पहली जेनरेशन का iPhone SE भी शामिल है।



    फेसटाइम में जोड़े गए कई नए फीचर्स
    फेस टाइम में अब आप Portrait Mode का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसमें अब Share Play भी जुड़ गया है जो स्क्रीन शेयरिंग को एक लेवल ऊपर ले जाता है। इसकी मदद से आप FaceTime पर अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक ट्रैक, वीडियो या पिक्चर देख सकते हैं. कंटेंट शेयरिंग में कई सारी स्ट्रीमिंग ऐप्स भी शामिल हैं। ये काफी कुछ वैसा ही होगा जैसे Netflix Watch Party में आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोई मूवी या टीवी सीरीज़ देखते हैं।
    नए iOS 15 में नोटिफिकेशन को लेकर बदलाव हुआ है. इसमें जरूरी अलर्ट जैसे कि मैसेज, ईमेल और मैसेजिंग ऐप्स के नोटिफिकेशन अलग रहेंगे और बाकी के ऐप्स की नोटिफिकेशन और गैरज़रूरी नोटिफिकेशन अलग दिखाइ देंगी. फोकस मोड में आप ऐप नोटिफिकेशंस को रोक भी सकते हैं. इस मोड में सिर्फ और सिर्फ ज़रूरी अलर्ट मिलेंगे और बाकी सब कुछ नोटिफिकेशंस समरी का हिस्सा बन जाएगा, जिसे यूज़र्स आराम से बाद में देख सकेंगे।



    अब आइफोन का कैमरा भी पिक्चर क्लिक करने पर टेक्स्ट को पहचान कर सेलेक्ट कर लेगा, फिर आप चाहें तो उसे कॉपी करके किसी को भेज सकते हैं, इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं, फोन नंबर हो तो कॉल कर सकते हैं. ये फीचर कैमरा में ही नहीं, पिक्चर लाइब्रेरी में पहले के पड़े हुए फोटो और स्क्रीनशॉट्स पर भी काम करेगा।
    iOS 15 में सबसे ज्यादा बदलाव इसके मैप्स में दिया गया है, मगर ये आपको तब ही दिखेगा जब आप Spain, Portugal, Italy या Australia में रह रहे हों। मैप अब ज्यादा साफ सुथरे होंगे जहां नैविगेशन के लिए लेन सही से दिखेंगी और यहां तक कि ब्रिज और ओवर्लैपिंग रोड भी अलग-अलग दिखाइ देगी।
    मौसम की जानकारी
    ऐपल Weather का लुक अब बदल जाएगा और आपके आस पास के मौसम के हिसाब से दिखेगा. साथ ही मौसम की कंडिशन जैसे एयर क्वालिटी, टेम्प्रेचर, प्रेसिपिटेशन जैसे फैक्टर हाई रेजोलूशन वेदर मैप्स में दिखाई देंगे।

    Share:

    ‘Mohit Raina कर सकते हैं सुशांत की तरह सुसाइड’ ये कहने वाली एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज

    Tue Jun 8 , 2021
    नई दिल्ली: एंड टीवी के शो ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) से घर-घर में लोकप्रिय हो गए एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने हाल ही में मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved