img-fluid

इंडियन यूजर्स के लिए आया ऐपल इंटेलिजेंस, मिलेंगे कमाल के AI फीचर, बहुत कुछ है खास

  • April 01, 2025

    नई दिल्ली । ऐपल (Apple)का पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम(personal intelligence system) Apple Intelligence भारत(India) में रोलआउट(roll out) होना शुरू हो गया है। कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस को iOS 18.4, iPadOS 18.4 और macOS Sequoia 15.4 में ऑफर कर रही है। लेटेस्ट अपडेट में कंपनी राइटिंग, फोटो एडिटिंग और कम्यूनिकेशन के लिए प्राइवेसी प्रोटेक्शन के साथ कई सारे नए टूल दे रही है। भारतीय यूजर ऐपल इंटेलिजेंस के राइटिंग टूल्स को प्रूफरीडिंग, टेक्स्ट समराइज और फोटो के अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को हटाने के लिए ऐक्सेस कर सकते हैं। इसमें कंपनी इमेज प्लेग्राउंड और Genmoji जैसे क्रिएटिव फीचर भी दे रही है। खास बात है कि ऐपल इंटेलिजेंज सिरी और विजुअल इंटेलिजेंस कैपेबिलिटी वाले ChatGPT इंटीग्रेशन के साथ आता है।

    प्रायोरिटी नोटिफिकेशन्स अर्जेंट मेसेजेस को करता है हाइलाइट


    ऐपल इंटेलिजेंस यूजर्स को प्रायोरिटी नोटिफिकेशन्स भी देता है। यह अर्जेंट मेसेजेस को हाइलाइट कर देता है। वहींस इसका विजुअल इंटेलिजेंस फीचर यूजर्स को ऑब्जेक्ट और उसके आसपास की जगहों के बारे में जानकारी देता गै। इसके नोट्स ऐप में Image Wand दिया जा रहा है, जो रफ स्केच को भी एक पॉलिश्ड इमेज में बदल सकता है। चैटजीपीटी इंटीग्रेशन की बात करें, तो यह यूजर्सको अलग-अलग ऐप्लिकेशन्स के बीच स्विच किए बिना ही अडिशल कैपेबिलिटी ऑफर करता है।

    ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पर आधारित है ऐपल इंटेलिजेंस

    ऐपल इंटेलिजेंस में चैटजीपीटी इंटीग्रेशन को यूज करने के लिए बाइ डिफॉल्ट चैटजीपीटी अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती। ऐपल ने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए IP अड्रेस को हाइड करके रखता है, ताकि चैटजीपीटी सर्विस को यूज करते वक्त सेशन लिंक न हो।

    इस फीचर के साथ ऐपल ने अपनी प्राइवेसी फर्स्ट वाली सोच को दिखाते हुए यूजर्स को एआई सर्विस ऑफर कर रहा है। बताते चलें कि ऐपल इंटेलिजेंस ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पर आधारित है। इसमें कई एआई मॉडल यूजर्स के डिवाइस पर डायरेक्ट्ली रन करते हैं। वहीं, ज्यादा कॉम्प्लेक्स यानी कठिन रिक्वेस्ट्स के लिए कंपनी प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट का यूज करती है।

    Share:

    मुझे नहीं पता बच्चा मेरा है या नहीं, फिर भी मैंने 20 करोड़ दिए; इन्फ्लुएंसर के आरोप पर एलन मस्क का दावा

    Tue Apr 1 , 2025
    नई दिल्ली । टेस्ला (Tesla)और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (SpaceX CEO Elon Musk)ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा (Shocking revelation)किया है। मस्क ने दावा किया कि उन्होंने कंजर्वेटिव इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) दिए हैं, जो उनके कथित बच्चे के सपोर्ट के लिए हैं। मस्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved