नई दिल्ली। Apple को बड़ा झटका लगा है. Apple के पॉपुलर मोबाइल iPhone 13 और iPhone 12 को बैन कर दिया गया है. ये बैन कोलंबिया में लगाया गया है. यानी कंपनी अब इन स्मार्टफोन्स को कोलंबिया में नहीं बेच सकती है.
इसको लेकर कोलंबिया के बोगोटा कोर्ट ने आदेश दिया है. आदेश के अनुसार, ऐपल कोलंबिया में किसी भी 5G कनेक्टिविटी वाले डिवाइस जैसे iPhone 13, iPhone 12 और यहां तक की 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले iPad मॉडल्स को भी नहीं बेच सकता है.
ये कहा गया कि ऐपल ने पेटेंट की वैलिडिटी को मान लिया है लेकिन लाइसेंसिंग बहुत ज्यादा है. इस बैन के बाद ऐपल इन प्रोडक्ट्स का नया स्टॉक इम्पोर्ट नहीं कर सकता है ना ही उसे एडवरटाइज कर सकता है. पहले से जमा स्टॉक को भी कंपनी नहीं बेच सकती है.
इसके अलावा कोर्ट ने एंटी- एंटीसूट इंजैक्शन भी अप्लाई कर दिया है. इसका मतलब ऐपल बैन को हटाने को लेकर बाहर किसी कोर्ट में अपील नहीं कर सकता है. हालांकि, ऐपल ने कोर्ट में कहा था कि 5G नेटवर्क अभी देश में नहीं है इस वजह से उन कंपोनेंट का यूज नहीं किया गया है.
लेकिन, कोर्ट ने कहा 5G ट्रायल होने वाला है. ऐसे में लोग इस टेक्नोलॉजी का यूज करेंगे और पेटेंट का उल्लंघन होगा. ये बैन ऐसे समय पर आया है जब ऐपल iPhone 14 को ग्लोबल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में इसे कंपनी के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved