• img-fluid

    Apple ने ड्रैगन को दिया जोर का झटका, भारत में बनेंगे iPhone

  • September 26, 2022

    नई दिल्‍ली। चीन और अमेरिका (China and America) के बीच तनाव लॉकडाउन के हालात का फायदा इंडिया को मिलने लगा है, क्‍योंकि दुनिया की Top कंपनियों में से एक Apple मेड इन इंडिया आईफोन (iPhone) बनाने जा रही। iPhone अब भारत में बनेगा जो अब तक चीन में बनने वाला था।

    आपको बता दें कि Apple इंडिया 2025 तक भारत में चार में से एक iPhone बना सकता है, जेपी मॉर्गन के रिसर्चर ने बुधवार को ये जानकारी दी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि 2022 के अंत तक Apple iPhone 14 के प्रोडक्शन का लगभग 5% भारत में ट्रान्सफर कर देगा, बता दें कि जो चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है।




    आखिर क्यों चीन को Bye-Bye कहा रहा Apple?
    चीन में बढ़ती जियो-पोलिटिकल टेंशन और सख्त COVID-19 लॉकडाउन की वजह से एप्पल को ये फैसला लेना पड़ रहा है।

    iphones ही नहीं ये प्रोडक्ट्स भी चीन के बाहर बनेंगे
    रिपोर्ट की माने तो एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स मैक, आईपैड, ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स सहित सभी कई अन्य प्रोडक्ट्स में से लगभग 25% चीजें 2025 तक चीन के बाहर मैन्युफैक्चर होंगी। Apple ने भारत पर बड़ा दांव लगाया है क्योंकि उसने 2017 में विस्ट्रॉन के माध्यम से देश में आईफोन असेंबली शुरू की और बाद में फॉक्सकॉन के साथ।

    विदित हो कि कोरोना महामारी की वजह से सप्लाई में कमी आई थी लेकिन अब Apple सहित ज्यादातर कंपनियां इस वर्ष सप्लाई चैन को ठीक कर रही हैं। वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में जानकारी दी थी कि टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन के साथ बातचीत कर रहा है ताकि देश में आईफोन को असेंबल करने के लिए एक जॉइंट वेंचर स्थापित किया जा सके।

    Share:

    आसमान में हुई 2 जहाजों की टक्कर, पायलट की मौत; देखें वीडियो

    Mon Sep 26 , 2022
    डेस्क: दुनिया भर से आए दिन हवाई हादसे की खबरें आती रहती हैं. लेकिन बहुत ही कम ऐसे मौके आते हैं जब ये दुर्घटना कैमरे में कैद हो जाए. एक ऐसा ही हादसे पिछले दिनों जर्मनी में हुआ. यहां के लेमुनिज़ एयरफिल्ड पर दो जहाज की आसमान में टक्कर हो गई. खास बात ये है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved