नई दिल्ली। चीन और अमेरिका (China and America) के बीच तनाव लॉकडाउन के हालात का फायदा इंडिया को मिलने लगा है, क्योंकि दुनिया की Top कंपनियों में से एक Apple मेड इन इंडिया आईफोन (iPhone) बनाने जा रही। iPhone अब भारत में बनेगा जो अब तक चीन में बनने वाला था।
आपको बता दें कि Apple इंडिया 2025 तक भारत में चार में से एक iPhone बना सकता है, जेपी मॉर्गन के रिसर्चर ने बुधवार को ये जानकारी दी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि 2022 के अंत तक Apple iPhone 14 के प्रोडक्शन का लगभग 5% भारत में ट्रान्सफर कर देगा, बता दें कि जो चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है।
iphones ही नहीं ये प्रोडक्ट्स भी चीन के बाहर बनेंगे
रिपोर्ट की माने तो एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स मैक, आईपैड, ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स सहित सभी कई अन्य प्रोडक्ट्स में से लगभग 25% चीजें 2025 तक चीन के बाहर मैन्युफैक्चर होंगी। Apple ने भारत पर बड़ा दांव लगाया है क्योंकि उसने 2017 में विस्ट्रॉन के माध्यम से देश में आईफोन असेंबली शुरू की और बाद में फॉक्सकॉन के साथ।
विदित हो कि कोरोना महामारी की वजह से सप्लाई में कमी आई थी लेकिन अब Apple सहित ज्यादातर कंपनियां इस वर्ष सप्लाई चैन को ठीक कर रही हैं। वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में जानकारी दी थी कि टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन के साथ बातचीत कर रहा है ताकि देश में आईफोन को असेंबल करने के लिए एक जॉइंट वेंचर स्थापित किया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved