नई दिल्ली। लग्जरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने अपने फोन के साथ चार्जर (एडाप्टर) देना बंद कर दिया है और अब खबर है कि वह 35W का नया वॉल एडाप्टर लॉन्च करने वाला है। एपल के 35W के एडाप्टर पर तेजी से काम चल रहा है। एक लीक दस्तावेज से इसकी पुष्टि हुई है जिसे एपल की वेबसाइट पर पब्लिश किया गया है। खबरों के मुताबिक एपल के 35W वाले इस पावर एडाप्टर के साथ डुअल यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा यानी आप दो फोन को एक साथ चार्ज कर सकेंगे, हालांकि एपल ने इस चार्जर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
9to5Mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने अपनी वेबसाइट पर 35W वाले चार्जर के डॉक्यूमेंट को पब्लिश करने के तुरंत बाद ही हटा लिया है। एपल के इस 35W वाले एडाप्टर के साथ 5V/3A, 9V/3A, 15V/2.33A या 20V/1.75A जैसे पावर डिलिवरी मोड मिलेंगे।
कहा जा रहा है कि एपल 35W वाले चार्जर को MagSafe Duo के साथ पेश कर सकता है या फिर इसे रिप्लेस भी कर सकता है। वेबसाइट पर पब्लिश डॉक्यूमेंट में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले एपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने भी कहा था कि एपल एक नए एडाप्टर पर काम कर रहा है।
एपल के 35W के एडाप्टर की लॉन्चिंग 2022 के अंत तक हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि एपल 35W वाले चार्जर की 2-3 मिलियन यूनिट को बाजार में उतारेगा। इस चार्जर के साथ यूटिलाइज गैलियम नाइट्राइड (GaN) टेक्नोलॉजी मिलेगी। इससे पहले इस टेक्नोलॉजी के साथ एपल 140W का चार्जर MacBook Pro 2021 के लिए लॉन्च कर चुका है।
GaN का सबसे ज्यादा इस्तेमाल LED लाइट में होता है। टंगस्टन फिलामेंट के मुकाबले GaN हल्का होता है और बिजली की खपत बहुत कम करता है। चार्जर के प्रोडक्शन के लिए एपल ने Belkin और Anker जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved