• img-fluid

    Apple के CEO टिम कुक इस महीने आएंगे भारत, मुंबई में एक्सपीरियंस स्टोर खोलने की तैयारी

  • April 06, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों (tech companies) में शामिल Apple के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर यानी कि CEO टिम कुक (Tim Cook) इस महीने भारत आ सकते हैं। संकेत मिले हैं कि इस महीने टिम कुक मुंबई आ सकते हैं, जहां ऐपल अपना पहला एक्सपीरियंस स्टोर खोलने जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस यात्रा के दौरान टिम ऐपल स्टोर के उद्घाटन का हिस्सा तो बनेंगे ही, साथ ही वह भारत में कंपनी की ओर से की जा रही मैन्युफैक्चरिंग और यहां से ऐपल प्रोडक्ट्स का निर्यात बढ़ाने को लेकर संबंधित मंत्रालयों से चर्चा भी कर सकते हैं।

    इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक कंपनी ऐपल की ओनरशिप वाले पहले रीटेल स्टोर की ओपनिंग का हिस्सा बनने के लिए टिम कुक भी मुंबई आ सकते हैं। हालांकि, मुंबई स्टोर की आधिकारिक लॉन्च डेट अब तक सामने नहीं आई है लेकिन यह बनकर तैयार है। ऐपल के मुंबई स्टोर का डिजाइन यहां चलने वालीं खास काली-पीली टैक्सी से प्रेरित है और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। संकेत मिले हैं कि मुंबई स्टोर के लॉन्च के कुछ वक्त बाद ही कंपनी दिल्ली में सेलेक्स सिटीवॉक मॉल में अपना अगला बड़ा रीटेल स्टोर ओपेन कर सकती है।


    प्रधानमंत्री से भी कर सकते हैं मुलाकात
    अगर टिम भारत आते हैं तो संभव है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करें और भारत के साथ मिलकर काम करने की दिशा में ऐपल की कोशिशों पर चर्चा हो। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने चाइनीज मार्केट में अपना प्रोडक्शन कोविड-19 जैसी चुनौतियों के चलते प्रभावित होने के बाद भारत को अगला बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का फैसला किया है। कंपनी नए पुराने आईफोन मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है और यहां बने फोन दुनियाभर में बिक रहे हैं।

    Apple BKC होगा मुंबई स्टोर का नाम
    कंपनी ने अपने पहले फ्लैगशिप रीटेल स्टोर का नाम ‘Apple BKC’ रखा है और ऐपल इंडिया की वेबसाइट पर इसका एक आधिकारिक टीजर भी देखने को मिला है। बैनर से पता चला है कि भारत में ऐपल का पहला रीटेल स्टोर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉडल, मुंबई में खुलने वाला है। स्टोर में ढेरों ऐपल प्रोडक्ट्स और सेवाओं का अनुभव यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा पुराने डिवाइसेज के बदले क्रेडिट और स्टोर से अगली खरीददारी पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा। एक्सपर्ट सर्विस और सपोर्ट के लिए यहां ‘जीनियस बार’ भी मिलेगी।

    क्या हैं टिम कुक के भारत आने के मायने?
    टिम कुक का भारत आना दिखाता है कि कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ और पहुंच बढ़ाना चाहती है। साल 2022 में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से जुड़ते हुए ऐपल का शिपमेंट 65 पर्सेंट तक बढ़ा। वहीं, वैल्यू के हिसाब से इसमें 162 पर्सेंट बढ़त दर्ज की गई। हाल ही में ऐपल ने भारत में Apple AirPods की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। भारत में फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन और विस्ट्रॉन ऐपल के प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर करती हैं।

    Share:

    सहानुभूति बटोरने लकवाग्रस्त पक्षकार को व्हीलचेयर पर लाया वकील, सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी फटकार

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुनवाई (hearing) के दौरान एक वकील (Advocate) को अपने लकवाग्रस्त पक्षकार (paralyzed party) को व्हीलचेयर (wheelchair) पर कोर्ट में लाना भारी पड़ गया। बुधवार को शीर्ष न्यायालय इस कदम पर आपत्ति जताई है और इसके तार ‘सहानुभूति’ बटोरने से जोड़ दिए। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस पीवी संजय कुमार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved