• img-fluid

    लोगों से अपील, देशभक्तों का सम्मान करें, अफवाहों पर ध्यान न दें – बोम्मई

  • December 19, 2021


    बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka CM) बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने रविवार को लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने (Ignore rumours) की अपील की (Appeals) और कहा कि देशभक्तों का सम्मान करें (Respect Patriots) । शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj), कित्तुरु रानी चेन्नम्मा (Kitturu Rani Chennamma) और संगोली रायन्ना (Sangoli Rayanna) महान देशभक्त (Great Patriot) थे।


    बोम्मई ने कहा, “शिवाजी महाराज, कित्तुरु रानी चेन्नम्मा और संगोली रायन्ना ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, उन्होंने देश के एकीकरण के लिए लड़ाई लड़ी। समाज को उनके नाम पर बांटने की निंदा की जानी चाहिए।” किसी भी तरह की तोड़फोड़ के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसे गंभीरता से लिया जाएगा और तोड़फोड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि बेलगावी में 27 और बेंगलुरू में तीन लोगों को शिवाजी और सांगोली रायन्ना की मूर्तियों को तोड़ने के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

    मुख्यमंत्री ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा, “किसी को भी झूठी खबरें फैलाने और लोगों को भड़काने में शामिल नहीं होना चाहिए .. लोगों को गुमराह करने के लिए अलग-अलग रंगों में घटनाओं का प्रचार किया जा रहा है। यह सच्चाई से बहुत दूर है। मुझे देशभक्तों के लिए बहुत सम्मान और गर्व है। लोगों को अफवाहों से प्रभावित नहीं होना चाहिए।” सीमावर्ती शहर बेलगावी में जारी तनाव के बीच मुख्यमंत्री ने यह अपील की।

    Share:

    उत्तर प्रदेश में छह जनविश्वास यात्राएं निकाली गयीं, केन्द्रीय मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी

    Sun Dec 19 , 2021
    लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की रविवार को प्रदेश के सभी छह सांगठनिक क्षेत्रों में जनविश्वास यात्राएं निकाली गयीं। पहली यात्रा का शुभारम्भ बिजनौर से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने किया। दूसरी यात्रा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मथुरा से किया है। झांसी से राजनाथ सिंह (Rajnath […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved