इंदौर। निर्वाचन आयोग चुनाव द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रतिदिन अलग अलग तरीके अपनाए जा रहे है। शनिवार को एक ऐसा ही प्रोग्राम हुआ जिसमें समाज के लोगों ने शहर को देश सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वाला शहर बनाने का संकल्प लिया। शनिवार को शर्मा परिवार के विवाह वर्षगांठ के मौके समाजजन और श्रीकृष्ण बिहारी शर्मा ने पोस्टर बैनर के साथ लोगों से मतदान करने की अपील विवाह वर्षगांठ की।
उन्होंने बताया कि वे अपनी 50वी विवाह वर्षगांठ बना रहे है। असल में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके लिए संभाग के सभी जिलों में अनूठे और प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता हेतु संभाग में अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान में घर-घर सम्पर्क कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाये। यह प्रयास हो कि विगत चुनावों की तुलना में इंदौर संभाग में मतदान का प्रतिशत बढे़।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved