नई दिल्ली । अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) के बढ़ते वर्चस्व के बीच संयुक्त राष्ट्र से उन महिलाओं की रक्षा की गुहार लगायी गयी है, जो तालिबान (Taliban) के कब्जे वाले इलाके में हैं और वहां तालिबान ने महिलाओं पर सख्त पाबंदियां लगा दी हैं। खबर है कि तालिबान ने देश के 34 प्रांतों के सौ से अधिक जिलों पर कब्जा कर लिया है।
बता दें कि तालिबान के ऐसे ही कठोर प्रतिबंध उसके कब्जे वाले इलाकों में फिर से लागू किये जाने की रिपोर्ट है। बल्ख प्रांत के गवर्नर फरहाद अजिजी का कहना है कि आतंकवादियों ने उन महिलाओं को मार डाला, जिन्होंने अनिवार्य रूप से शरीर ढंकने के उनके आदेशों का उल्लंघन किया। हालांकि विद्रोही समूह के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने महिलाओं पर किसी प्रतिबंध की बात को खारिज करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ तालिबान का व्यवहार शरिया कानूनों के मुताबिक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved