img-fluid

कमलनाथ सरकार बनाने की अपील

May 12, 2023

  • महिदपुर क्षेत्र में भरवाए गए नारी सम्मान के फार्म-ग्रामीणों ने ली रुचि

महिदपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं की उपस्थिति में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में दौरा किया गया और नारी सम्मान के फार्म भरवाए गए। गाँव घाटपिपलिया, रणायरा पीर, मेलाखेड़ी, हाथला खेड़ी, घटियासाईदास, भादवा, सावन, बोरखेडी, असाडी, अरनिया डेम लोटिया, पिपलिया धुमा, सेकली, पाताखेड़ी, मुंडला, इंदोख, टीपुखेड़ा, बोलखेड़ा, माल्या आदि गांवों का दौरा करके नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए। विगत दो दिनों में लगभग 20 गांवों में 1000 से अधिक फार्म भरे गए हैं और नुक्कड़ सभाएं करके कमलनाथजी द्वारा वचन पत्र में की गई घोषणाओं का वाचन किया। नारी सम्मान योजना के अंतर्गत हर महिला और हर महीने 1500 रुपये प्रतिमाह और सालाना 18000 हजार रुपए दिए जाएँगे। हर परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। हर परिवार को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी।


हर किसान का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा। हर नौजवान को काम दिया जाएगा, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष भरत शर्मा ने किया। परिवर्तन यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह पँवार, झारड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने भी हर गावों में ग्रामवासियों को संबोधित किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाने तथा प्रदेश में कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। यात्रा में कांग्रेस के साथी शिवप्रतापसिंह, जनपद सदस्य कुलदीपसिंह देवड़ा, सुमेरसिंह राठौर, लक्ष्मीनारायण राठौर, विशालसिंह पंवार, रघुवीरसिंह राठौर, कमलसिंह चौहान, शंभू मालवीय, शंभू सोलंकी, आबिद मंसूरी, पूर्व सरपंच शोभाराम, मानसिंह, भूपेंद्रसिंह, बालाराम शर्मा, शम्भू लाल, विष्णु शर्मा, महेश पंड्या, ओम बैरागी, मुकेश शर्मा, नागेश्वर त्रिवेदी, किशोर पंड्या, कालूराम मथानिया, सत्यनारायण राठौर, मदनदास बैरागी, धनसिंह बापू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

क्रेशर मशीन की आड़ में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध उत्खनन

Fri May 12 , 2023
स्टोन क्रेशर से होने वाले विस्फोट की धधक से आसपास के गाँव मे दहशत सिरोंज। आसपास इलाके में स्टोन क्रेशर की आड़ में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन हो रहा है । स्थानीय प्रशासन खनिज विभाग की कार्यवाही करने तो पहुंच जाती है लेकिन खाली हाथी लौट आती है, जानकार बताते हैं कि जब उत्खनन करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved