• img-fluid

    लक्ष्मीबाई नगर से इंदौर के बीच बिछेगी तीसरी लाइन

  • January 22, 2024

    दोहरीकरण प्रोजेक्ट में जोडऩे का है लक्ष्य

    इंदौर। पश्चिम रेलवे लक्ष्मीबाई नगर से इंदौर स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने की योजना पर काम कर रहा है। यह काम रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत अतिरिक्त रूप से जोडऩे की तैयारी है। तीसरी लाइन बिछने से इंदौर से लक्ष्मीबाई नगर के बीच भविष्य में बढऩे वाले रेल यातायात को निर्बाध गति से संचालित करने में काफी मदद मिलेगी।


    सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में मुख्यालय स्तर पर आला अफसरों से पहले ही चर्चा हो चुकी है और वहां से इस काम के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति मिल गई है। तीसरी लाइन बिछने से न केवल इंदौर स्टेशन से देवास या फतेहाबाद तरफ आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि इंदौर रेलवे स्टेशन से लक्ष्मीबाई नगर यार्ड या इंदौर कोचिंग डिपो में मेंटेनेंस के लिए ट्रेनों को लाने-ले जाने के लिए अतिरिक्त लाइन मिल जाएगी। अभी यह काम करने के लिए मेन लाइन की ट्रेनों को रोकना पड़ता है। इंदौर स्टेशन पर अत्यधिक ट्रेनों की आवाजाही के कारण रेलवे के आपरेटिंग विभाग के लिए यह काफी मुश्किलभरा होता है। सूत्र बताते हैं कि तीसरी लाइन बिछाने में केवल धर्मस्थल बाधक है, जिसकी शिफ्टिंग करना होगी। धर्मस्थल के दोनों तरफ लाइन बिछी है और डेड एंड होने के कारण खत्म हो जाती है।

    पहले प्रोजेक्ट से हटा दी गई थी तीसरी लाइन
    पहले पश्चिम रेलवे ने उज्जैन-देवास-इंदौर रेल लाइन प्रोजेक्ट में इंदौर तक दोहरी लाइन बिछाने का प्रस्ताव बनाया था, लेकिन रेलवे बोर्ड ने तब लागत कम करने के चक्कर में दोहरीकरण का काम लक्ष्मीबाई नगर तक करने के निर्देश दिए थे। वर्तमान में लक्ष्मीबाई नगर से इंदौर के बीच एक लाइन इंदौर-देवास-उज्जैन लाइन है, जबकि दूसरी इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम रेल लाइन है।

    Share:

    पूरा शहर राममय, सुबह से ही निकली शोभायात्राएं

    Mon Jan 22 , 2024
    कल दिनभर कई क्षेत्रों और बाजारों में निकलती रही शोभायात्राएं, भजन संध्याओं का दौर इंदौर। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहरभर के मंदिर रोशनी से नहाए हुए हैं। दिनभर अलग-अलग क्षेत्रों से शोभायात्राएं निकलती रहीं, वहीं कई व्यापारिक संगठनों ने भी इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। शहर के कई स्थानों पर भजन संध्या के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved