मंदसौर। मंदसौर के पास खिलचीपुरा (Khilchipura Near Mandsaur) में प्राचीन कुबेर मंदिर (Ancient Kubera Temple) पर पर्व की तैयारियां शुरू हो गई। शिव पंचायत के भगवान कुबेर (bhagavaan kuber) विराजित हैं। पंडित उमेश जोशी ने बताया धनतेरस पर मंदिर पर सुबह अभिषेक व पूजा अर्चना होगी। उसके बाद परिसर में हवन किया जाएगा। दिनभर धार्मिक आयोजन होंगे। जोशी ने बताया इस बार 23 को धनतेरस व 24 को रूप चतुर्दशी और दीपावली एक साथ मनाई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved