नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार को सुबह 7 बजकर 30 मिनट में निधन हो गया. 98 वर्षीय दिलीप कुमार (Dilip Kumar) बीते कुछ दिनों से सांस संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं (respiratory health problems) का सामना कर रहे थे और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया (hospitalized several times) गया था. हाल ही में 30 जून को वह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की ICU में भर्ती हुए थे. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन से हिंदी सिनेमा की एक सदी का अंत हुआ है. आइए महान नायक को विदा करते हुए उनके जीवन के कुछ अंश के बारे में जानते हैं. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को कोई बॉलीवुड का ट्रेजडी किंग कहता है तो कोई अभिनय सम्राट.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved