सरे बाजार हथियार लेकर व्यापारियों को धमकाने वाले धराए…
इन्दौर। खजराना पुलिस (Khajrana police) ने ऐसे बदमाशों को पकड़ा है, जो व्यापारियों को सरे बाजार हथियारों(arms) के दम पर धमका रहे थे। पुलिस (police) ने आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर उनसे व्यापारियों से माफी भी मंगवाई। एक आरोपी का पिता राजनीति से जुड़ा हुआ था।
खजराना टीआई दिनेश वर्मा (Khajrana TI Dinesh Verma) ने बताया कि खजराना के दुकानदारों को धमकाने का एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसके बाद उसकी जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो खिजराबाद के कपड़ा मार्केट का है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की। आरोपियों के हाथ में चाकू और पिस्टल थे। ये सरे बाजार चाकू- पिस्टल लहराते हुए मारपीट कर रहे थे। मामल में समीर उर्फ सोनू और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों को खिजराबाद ले जाकर व्यापारियों से माफी भी मंगवाई। पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। यह बात भी पुलिस के संज्ञान में आई कि हफ्ता वसूली के लिए बदमाश आतंक मचा रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved