मुंबई: म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान (Ar Rehman) पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. पिछले दिनों वह चेन्नई में हुए कॉन्सर्ट में के मिसमैनेजमेंट को लेकर ट्रोल हुए थे. अब ए आर रहमान फिर से चर्चा में आ गए हैं. वह एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया से भिड़ गए हैं. उन्होंने एसोसिएशन को मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए मांग का नोटिस भेजा है. रहमान ने यह नोटिस एसोसिएशन की तरफ से मिले एक नोटिस की प्रतिक्रिया के रूप में दिया है. एसोसिएशन ने नोटिस में दावा किया था कि एआर रहमान ने एडवांस लेकर उनके कार्यक्रम में परफॉर्म नहीं किया था.
टाइम्स ऑफिस इ एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया ने नोटिस में दावा किया था कि साल 2018 में एक एसोसिशन की 78वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस के लिए एआर रहमान ने 29.5 लाख रुपए एडवांस लिए थे. एसोसिएशन की तरफ से आए इस दावे वाले नोटिस पर एआर रहमान के वकील नर्मदा संपत ने चार पेज का नोटिस एसोसिएशन को भेजा और इसे रहमान की मानहानि बताया है.
इस नोटिस में कहा गया है कि एआर रहमान ने एसोसिएशन के साथ कभी भी किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्चुअल कमिटमेंट्स नहीं किया था. एसोसिएशन उनकी छवि को खराब करना चाहती है और इससे पब्लिसिटी हासिल करना चाहती है. रहमान ने दावा किया, “एसोसिएशन ने मुझे कभी पैसा नहीं दिया.”
एआर रहमान ने आगे कहा, “बल्कि तीसरे पक्ष सेंथिलवेलन और सेंथिलवेलन की कंपनियों के एक ग्रुप को किया गया. यह पूरी तरह से जानते हुए भी कि एसोसिएशन का मेरे साथ पैसे का कोई लेन-देन नहीं है, उन्होंने मुझे विवाद में घसीटने का फैसला किया.” रहमान का कहना है कि एसोसिएशन मीडिया की अटेंशन पाना चाहता है.
नोटिस में दावा किया गया कि एसोसिएशन ने एआर रहमान का शोषण किया है. रहमान की वकील का कहना है कि एसोसिएशन को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें और 10 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दें. रहमान की तरफ से एसोसिएशन को 15 दिन का समय दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved