पटना। प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनके बयानों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हसीन सपना देखना किसी की भी आदत हो सकती है। मुंगेरीलाल भी हसीन सपना देखते थे और कांग्रेस के युवराज भी देख रहे हैं। लेकिन, सपने को कोई सच मान ले, तो यह उसकी नासमझी कही जाएगी। कांग्रेस के युवराज यही नासमझी कर रहे हैं।
यादव ने कहा कि दो चरणों के चुनाव में ‘ठगबंधन’ का सूपड़ा साफ हो चुका है और रही सही कसर तीसरे चरण के चुनाव में पूरी हो जाएगी। लेकिन, युवराज अभी भी सपने को देखने की आदत से बाज नहीं आ रहे। और तो और, वे सपने को हकीकत भी समझ रहे हैं।
कांग्रेस के युवराज को हकीकत नहीं मालूम या फिर सच को जानकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी कारगुजारिओं के कारण बिहार में कांग्रेस पहले ही काल कलवित हो चुकी है। झूठतंत्र के मंत्र से उसकी सांसें नहीं लौटनेवाली। ऐसी स्थिति में उसे दवा की नहीं, दुआ की जरूरत है। इसलिए हर चुनाव के बाद विदेशों में सैर सपाटे करने वाले कांग्रेस के युवराज अपनी पार्टी की बेहतरी के लिए तीर्थ स्थानों पर जाकर मंदिरों में माथा टेकें। यादव ने कहा कि इसमें तनिक भी संदेह नहीं कि विपक्षी दलों कि पहले ही हार हो चुकी है और अंतिम चरण के मतदान में एनडीए की जीत और विपक्षी दलों की हार के बीच फासला काफी बढ़ जाएगा। बिहार में एनडीए की फिर मजबूत सरकार बनेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved