• img-fluid

    इलाज छोडि़ए 24 घंटे में Report भी नहीं दे पा रही है Government

  • April 17, 2021

    • 4 दिन से लेकर एक हफ्ते में आ रही है रिपोर्ट

    भोपाल। कोरोना (Corona) को लेकर सरकारी दावों पर भरोसा करें तो प्रदेश (Pradesh) में कही में ऑक्सीजन (Oxygen), बेड एवं जरूरी रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की पर्याप्त उपलब्धता है। जबकि हकीकत यह है कि सरकार कोरोना (Corona) की रिपोर्ट 24 घंटे में नहीं दे पा रही है। जबकि सरकार (Government) पिछले एक महीने से यह 24 घंटे में रिपोर्ट (Report) देने का दावा करती आ रही है। स्थिति यह है कि सरकार (Government) द्वारा कोरोना जांच (Corona Test)की दर तय करने के बाद से निजी लैबों (Private labs) ने जांच में रुचि लेना बंद कर दिया है। यही वजह है कि रिपोर्ट (Report) आने में एक हफ्ते तक का समय लग रहा है। राजधानी समेत प्रदेश में फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) एवं कोविड सेंटरों (Covid Centers) के बाहर कोविड 19 (Covid 19) की जांच कराने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। रिपोर्ट (Report) के लिए लोग फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) के चक्कर लगा रहे हैं। इसके बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार हर बैठक में यह दावा कर रही है कि जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर आ जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी यह दावा कर रहे हैं कि प्रदेश मेंं ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता सुगम होती जा रही है। साथ ही अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या पर्याप्त है। जरूरी दवाएं भी उपलब्ध हैं।

    होम आयसोलेशन वाले मरीजों से दिन में दो बार बात करें डॉक्टर
    मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक टेस्टिंग व्यवस्था, 24 घंटे में टेस्ट रिपोर्ट देने, होम आयसोलेशन में रह रहे मरीजों का कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर से डॉक्टर द्वारा टेलिमेडिसिन के माध्यम से दिन में दो बार सुपरविजन सुनिश्चित करने और मरीजों को आवश्यक रूप से मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है।

    निजी अस्पतालों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी
    चौहान ने कहा कि सभी बड़े शासकीय और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था और जन-सामान्य को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। यह व्यवस्था सभी जिलों में भी लागू होगी। निजी अस्पतालों को अपने दूरभाष क्रमांक और उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी प्रदर्शित करना आवश्यक होगा। चौहान ने कहा कि कोविड प्रभावित व्यक्तियों को इलाज के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन तथा अस्पतालों की जानकारी सरलता से मिले, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था विकसित की जाएगी। जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री इस व्यवस्था का समन्वय करेंगे।

    ऑक्सीजन, बेड एवं रेमडेसिविर की उपलब्धता प्राथमिकता: शिवराज
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति अब तेजी से सामान्य होती जा रही है। प्रदेश में 8 अप्रैल को जहाँ 130 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध थी, वह अब बढ़कर आज 16 अप्रैल को 336 मीट्रिक टन हो गई है। यह 20 अप्रैल तक 445 मीट्रिक टन और 25 अप्रैल तक 565 मीट्रिक टन हो जाएगी। भिलाई, बोकारो, राउरकेला, जमशेदपुर आदि से ऑक्सीजन लाने के लिए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है। जिन जिलों में मरीजों की संख्या अधिक है, वहाँ त्वरित रूप से ऑक्सीजन पहुँचाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए 50 हजार इंजेक्शन के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। सनफार्मा द्वारा 20 हजार, मायलोन कम्पनी द्वारा 3 हजार इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सिपला, जायडस आदि से भी इंजेक्शन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त एक लाख इंजेक्शन की और व्यवस्था की जा रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या बढ़कर 38 हजार 626 हो गई है। प्रशासन आकदमी में 150, हमीदिया अस्पताल में 300, चिरायु में 300 और एम्स में 500 बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है।

    Share:

    बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood हुए कोरोना के शिकार, लोगों की मदद को लेकर कही ये बड़ी बात

    Sat Apr 17 , 2021
    मुबंई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को कोरोना हो गया है। अभिनेता ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। सोनू सूद ने बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन उनका मूड सुपर पॉजिटिव है। ऐसे में साफ है कि सोनू सूद इसे लेकर काफी साकारात्मक हैं। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved