निगम ने स्थान चिह्नित किए, कई संस्थाओं ने भी अपने स्तर पर पौधा लगाने के लिए स्थान मांगे
इंदौर। पौधारोपण (plantation) अभियान (Campaign) को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं और बिजासन (Bijasan) से लेकर रेवती रेंज पहाड़ी (Revati Range Hill) पर विभिन्न संसाधनों से लगातार काम चल रहा है। इसी बीच नगर निगम ने भी शहर के 85 वार्डों में बगीचों से लेकर खाली पड़े स्थानों को पौधारोपण के लिए चिह्नित किया है, जहां आने वाले दिनों में पौधारोपण किया जाएगा। इसमें कई संस्थाओं ने भी अपने स्तर पर दो से पांच हजार पौधे लगाने की बात कही है।
कई अन्य शहरों से बड़े पैमाने पर पौधे बुलवाए जा रहे हैं। वन विभाग और नगर निगम उद्यान विभाग की टीम के कर्मचारी उनकी देखरेख में लगे हैं। बिजासन पहाड़ी, रेवती रेंज, ट्रेंचिंग ग्राउंड और अन्य स्थानों पर तेजी से काम चल रहे हैं। वन विभाग भी अलग-अलग खाली पड़े स्थानों को पौधारोपण के लिए चिह्नित कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम उद्यान विभाग की टीमों ने भी 85 वार्डों के अंतर्गत 450 से ज्यादा खाली पड़े स्थानों की सूची तैयार की है, जहां बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। उद्यान और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक इनमें से कई स्थान सरकारी बगीचे और उसकी भूमियां हैं। इसके लिए नगर निगम भी अपने स्तर पर बड़े पैमाने पर पौधों की खरीदी करने वाला है। उन्होंने बताया कि गोम्मटगिरि क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण होगा। इसके लिए कई ट्रस्टियों ने वहां 5 हजार पौधे अपने स्तर पर लगाने की बात कही है। कई स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर डॉक्टरों और समाजसेवियों की संस्थाओं ने भी पौधारोपण अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने और पौधारोपण की बात कही है।
20 लाख पौधे इंदौर आ चुके हैं…
नगर निगम और विभिन्न संस्थाओं की मदद से बड़े पैमाने पर इंदौर के अलावा अन्य शहरों से पौधे बुलवाए जा रहे हैं। अब तक लाखों पौधे इंदौर बुलवाए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में चेन्नई से लेकर हैदराबाद और कई अन्य शहरों से भी पौधों की खेप इंदौर पहुंचने वाली है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से कल भी कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मिलने पहुंचे और अपने स्तर पर पौधारोपण अभियान में सहयोग करने की बात कही और साथ ही कई स्थान भी मांगे हैं, जहां पौधारोपण किया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved