img-fluid

Miss Universe: मिस यूनिवर्स विजेता को ताज के अलावा दी जाती हैं ये लग्जरी सुविधाएं

December 13, 2021

डेस्क। मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू के सिर सजा है। पंजाब की हरनाज कौर 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम करने में कामयाब रहीं। संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की।

मिस यूनिवर्स का पेजेंट अपने नाम करने वालीं हरनाज संधू इससे पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ब्यूटी पेजेंट को जीता था। मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इस्राइल में हुआ। क्या आपको पता है कि इसके बाद मिस यूनिवर्स को क्या-क्या मिलता है? आइए जानते हैं…


ताज- मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुंदरियों को ताज पहनाया जाता है। इसके बाद एग्रीमेंट के ऊपर निर्भर करता है कि वह उसे वापस करेंगी या रख लेंगी। हालांकि ज्यादातर मिस यूनिवर्स ताज रखना ही पसंद करती हैं।

स्कॉलरशिप- मिस यूनिवर्स को स्कॉलरशिप भी मिलती है। यह स्कॉलरशिप विजेता को न्यूयार्क फिल्म एकेडमी की तरफ से विजुअल परफॉर्मिंग आर्ट में दी जाती है। इसके अलावा मिस यूनिवर्स का एक मॉडलिंग पोर्टफोलियो तैयार कराया जाता है।

सैलरी- खबरों की मानें तो मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए सैलरी भी दी जाती है। ये सैलरी डॉलर में दी जाती है।

स्पेशल अलाउंस- मिस यूनिवर्स बनने के बाद दुनियाभर में सोशल वर्क के लिए जाना पड़ता है। इसके लिए मिस यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के स्पॉन्सर्स ट्रेवल अलाउंस देते हैं। इसके अलावा न्यूयॉर्क में साल भर रहने के लिए एक अपार्टमेंट भी दिया जाता है।

Share:

उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट की दूरी घटेगी, पीथमपुर भी पहुंचना आसान

Mon Dec 13 , 2021
69 किलोमीटर लम्बे राज्य राजमार्ग को केन्द्र ने राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया… उज्जैन, बडऩगर, बदनावर मार्ग होगा फोरलेन इंदौर। अंतत: 7 साल बाद 69 किलोमीटर के देवास (Dewas), उज्जैन (Ujjain), बडऩगर (Badnagar) और धार को जोडऩे वाले राज्य राजमार्ग (State Highway) को केंद्र ने नेशनल हाईवे (National Highway) घोषित कर दिया है। इसे एनएच-752 डी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved