मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को मिली धमकी की गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझी भी नहीं थी कि जांच में एक और बड़ा खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Musewala) केस में पकड़े गए आरोपी सौरव कांबले उर्फ महाकाल (Sourav Kamble) से पूछताछ के दौरान इस बात का पता चला है कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर फिल्म इंडस्ट्री का एक और शख्स था। जी हां, सलमान खान के अलावा बिश्नाेई गैंग (Bishnoi gang) के रैडार पर इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक और निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को भी थे।
बिश्नोई गैंग द्वारा तैयार की गई हिटलिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के सलमान खान के अलावा फिल्ममेकर करण जौहर का नाम भी शामिल था। खबरों के मुताबिक सलमान खान थ्रेट केस में पुणे पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान सौरव उर्फ महाकाल ने खुद इस बात का खुलासा किया है। सौरव ने पुणे पुलिस को बताया कि कथित रूप से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए कहीं न कहीं फिल्म निर्देशक करण जौहर जिम्मदार था। इसलिए हम फिल्ममेकर करण जौहर को धमकी देकर 5 करोड़ की रंगदारी वसुलने की तैयारी कर रहे थे।
सौरव ने पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि वह केवल विक्रम बराड़ के लिए ही काम करता था और उससे सिग्नल एप के जरिए जुड़ा हुआ था। यही वजह से है कि उसे बिश्नोई गैंग के कई मूवमेंट और टारगेट की जानकारी पहले से होती थी। बता दें कि इस खुलासे के बाद पुणे पुलिस सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved