• img-fluid

    FD पर ब्याज के अलावा मिलती है कई अन्य सुविधाएं, कौन सी Bank कितना दे रही Interest, जानिएं

  • November 02, 2020


    नई दिल्ली। देश में हमेशा से ही निवेश का सबसे आसान और सुरक्षित तरिका फिक्स डिपोजिट (FD) रहा है। इससे नियमित रूप से बचत खाते से ज्यादा ब्याज मिलता है। लेकिन एफडी से मिलने वाले Interest के अलावा भी अन्य सुविधाएं मिलती है, जिसके बारे में लोग कम ही जानते है। कुछ बैंक इसके एवज में लोन की भी सुविधा देते हैं। दूसरी बात यह है कि एफडी पर रेग्युलर सेविंग से ज्यादा इंट्रेस्ट रेट मिलता है।

    Click Here: Retirement के बाद भी चाहते है कमाई, तो करिए ये उपाय, नहीं आएगी कोई परेशानी

    ये बैंके दे रही इतना Interest
    देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 7-45 दिनों के लिए टर्म डिपॉजिट पर 2.9 पर्सेंट इंट्रेस्ट रेट, 46-179 दिनों पर 3.9 फीसदी, 180-365 दिन पर 4.4 फीसदी, 1-2 साल पर 4.9 फीसदी, 3-5 साल पर 5.3 फीसदी और 5-10 साल पर 5.4 पर्सेंट इंट्रेस्ट ऑफर करता है। सीनियर सिटिजन को 0.50 फीसदी का इंट्रेस्ट बेनिफिट अलग से मिलता है। उनके लिए इंट्रेस्ट रेट 3.4 फीसदी से 6.2 फीसदी है।

    वहीं सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने गत माह इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया है। 7-29 दिन के लिए यह 2.5 फीसदी, 30-90 दिनों के लिए 3 पर्सेंट, 91 दिन से 6 महीने के लिए इंट्रेस्ट रेट 3.5 फीसदी, 6 महीने 1 दिन से एक साल से कम के लिए 4.4 फीसदी, 1 साल पर 4.9 फीसदी, 2 साल पर 5 फीसदी, 2-3 साल पर 5.15 फीसदी, 3-5 साल पर 5.30 फीसदी, 5-10 साल पर 5.50 फीसदी है।

    वहीं पंजाब नैशनल बैंक (PNB) 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 3 पर्सेंट से 5.25 फीसदी इंट्रेस्ट ऑफर करता है। 7-45 दिन पर 3 फीसदी, 1 साल से कम पर 4.5 फीसदी, 1-3 साल पर 5.20 फीसदी औ 5-10 साल पर यह 5.25 फीसदी इंट्रेस्ट ऑफर करता है।

    कैनरा (Canara) बैंक 7-45 दिन के लिए 3 पर्सेंट, 46-90 दिन के लिए 4 पर्सेंट, 91-179 दिन के लिए 4.05 फीसदी और 180 दिन से 1 साल से कम के लिए 4.50 फीसदी इंट्रेस्ट ऑफर करता है। 1-3 साल पर 5.25 फीसदी, 3-10 साल पर इंट्रेस्ट रेट 5.35 फीसदी है।

    साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की बात करें तो 7-45 दिन के लिए इंट्रेस्ट रेट 2.9 फीसदी, 46-180 दिन के लिए यह 3.9 फीसदी, 181 से एक साल से कम के लिए 4.4 फीसदी, 1-3 साल पर इंट्रेस्ट रेट 5.1 फीसदी और 3-10 साल के लिए यह 5.3 फीसदी है।

    Share:

    मतदान के दिन ही देंगे ईवीएम

    Mon Nov 2 , 2020
    सांवेर के 39 सेक्टर अधिकारियों को इंदौर। प्रशासन द्वारा सांवेर उपचुनाव की पूरी तैयारियां कर ली गई है। पोलिंग पार्टियों को तो नेहरू स्टेडियम से आज सुबह ईवीएम सहित मतदान सामग्रियां देकर रवाना कर दी गई, लेकिन सेक्टर ऑफिसरों को चुनाव के दिन यानी कल सुबह ईवीएम दिए जाएंगे। पूरे तहसील में कुल 39 सेक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved