• img-fluid

    Aparshakti Khurana ने बनाया ‘बसपन का प्यार’ का पंजाबी वर्जन, देखिए VIDEO

  • August 04, 2021

    नई दिल्ली। एक्टर और सिंगर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने हाल ही में एक बच्चे सहदेव के वायरल सॉन्ग ‘बचपन का प्यार’ (Bachpan ka Pyar) का पंजाबी वर्जन रिलीज(punjabi version release) किया. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने इस गाने के बारे में बताया, कि जब मैंने पहली बार ‘बचपन का प्यार’ सुना, तो मुझे हंसी आ गई, लेकिन मैं भी उतना ही रोमांचित था. तभी मैंने उस गाने को फिर से बनाने का फैसला किया, जो अब हमारे पूरे देश में धूम मचा रहा है. इसकी धुन पर.
    उन्होंने अपने फॉलोअर्स की डिमांड पर वायरल गाने का पूरा पंजाबी वर्जन अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने गीत के तीन संस्करणों को गीत के लिए अपने स्वयं के स्पिन के साथ जारी किया.

     

    तीन संस्करणों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि पहला रील संस्करण था. दूसरा भांगड़ा संस्करण धनश्री के साथ था और नवीनतम गीत का पूर्ण संस्करण है. उन सभी को प्यार और तारीफों से नवाजा गया है और अब मुझे लगता है कि मुझे आगे बढ़ना चाहिए और ‘वयस्कता का प्यार’ पर ध्यान देना चाहिए, जो लोगों के मनोरंजन करने के लिए है.
    बता दें कि छोटा बच्चा सहदेव अपने वीडियो ‘बसपन का प्यार’ से काफी फेमस हो गया है. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने शेयर किया कि उन्हें यकीन नहीं है कि वह बच्चे को लॉन्च करने जा रहे हैं, लेकिन वह उनसे मिलना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि ठीक है, अब तक हम नहीं जानते कि यह कब होने वाला है. लेकिन, मैं निश्चित रूप से सहदेव से मिलना चाहूंगा, वह प्यारा बच्चा जिसने यह गीत गाया था.
    अपारशक्ति ने 2016 में अपना पहला गाना ‘इक वारी’ और ‘तेरी यारी’ 2020 में गाया था. उन्होंने ‘दंगल’, ‘सात उचक्के’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘पति, पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बता दें कि बतौर एक्टर आपरशक्ति को आखिरी बार फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और वेब सीरीज ‘धत्त तेरी की’ में देखा गया था.

    Share:

    अगर आपके तलवे में हैं यह निशान तो भाग्यशाली, जानिए कैसे होती हैं रेखाएं

    Wed Aug 4 , 2021
    वैसे तो हिन्दू धर्म में स्त्री को घर की लक्ष्मी (Laxmi) का दर्जा दिया गया है। यहां तक कि अगर किसी घर में बच्ची का जन्म होता है तो यही कहा जाता है कि घर में लक्ष्मी जी का आगमन हो गया है। जबकि शादी के बाद जब घर की बहू घर में प्रवेश करती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved