• img-fluid

    किसी भी तरह के टकराव की बजाए समाधान की तरफ क़दम उठाए सरकार : हुड्डा

  • January 30, 2021

    रोहतक। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को कोई भी ऐसा क़दम नहीं उठाना चाहिए जिससे किसानों के साथ टकराव के हालात पैदा हों। सरकार को टकराव के बजाय समाधान की तरफ बढऩा चाहिए। पूर्व सीएम हुड्डा ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि किसान सरकार से किसी तरह का टकराव नहीं चाहते।


    उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के हक में नहीं है, इसलिए सरकार को तुंरत उन्हें वापिस लेना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि सरकार की जिद्द के चलते किसान आंदोलन लंबा खिंचता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो महीने से किसान अपना घर छोडक़र दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार अपनी जिद्द छोडऩे के लिए तैयार नहीं है। हैरत की बात है कि सरकार ने अब तो किसानों के साथ बातचीत तक करना बंद कर दिया है।

    अगर सरकार बातचीत ही बंद कर देगी तो फिर समाधान कैसे निकलेगा। आंदोलनकारियों की बिजली व पानी सप्लाई रोकने पर भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे किसानों को इस तरह से परेशान करना जायज़ नहीं है। सरकार तुंरत किसानों की समस्या का समाधान करे और इन तीन कृषि कानूनों को रद्द करे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भाजपा की सरकार बनाने के बाद कराएंगे नगरपालिका चुनाव: दिलीप घोष

    Sat Jan 30 , 2021
    कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि मई में ममता बनर्जी की सरकार का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और उनकी जगह भाजपा की सरकार बनेगी। उसके बाद राज्यभर में नगरपालिका का चुनाव होगा। घोष ने मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved