img-fluid

Vicky-Katrina के घर से आने वाली आवाजों से परेशान हुईं Anushka, कपल को भेजा ये मैसेज

December 10, 2021

नई दिल्ली: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने नौ दिसंबर को सात फेरे ले लिए और एक-दूसरे के हमसफर बन गए. शादी होते ही बधाइयों का तांता लग गया लेकिन इनमें से सबसे खास बधाई अनुष्का शर्मा की. एक्ट्रेस ने कपल के नए पते के बारे में सबको बता दिया है. खबर है कि दोनों शादी के बाद अनुष्का और विराट के पड़ोसी बन जाएंगे.

विक्की कैटरीना की शादी
विक्की और कैटरीना (Vicky Katrina) शादी के बाद जल्द ही मुंबई के जुहू इलाके में एक नए आलीशान अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगे, जहां अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली उनके पड़ोसी होंगे. जैसा कि पूरे बॉलीवुड ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं, अनुष्का ने भी जोड़े को बधाई दी और पुष्टि करते हुए कहा कि वे अब पड़ोसी होंगे. अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जोड़े की तस्वीर साझा की.


अनुष्का ने दिया नया पता
अनुष्का ने कैप्शन में लिखा कि आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई! आप जीवन भर साथ रहे, शुभकामनाएं. उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा कि यह भी खुशी है कि आपने आखिरकार शादी कर ली है ताकि अब आप जल्द ही अपने नए घर में जा सकें और हम निर्माण की आवाज सुनना बंद कर सकें. अनुष्का (Anushka Sharma) के इस कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि वो लगातार तोड़फोड़ की आवाजों से तंग आ चुकी हैं.

विक्की कैटरीना ने शेयर की शादी की तस्वीरें
सात फेरे लेने के बाद विक्की कैटरीना (Vicky Katrina Wedding) की शादी की तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. जिसके साथ ही विक्की और कैटरीना ने लिखा-हमारे दिलों में सिर्फ प्यार है, जो हमें इस पल तक ले आई है. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक साथ इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं. कैटरीना कैफ अपनी शादी पर लाल सुर्ख जोड़े में तो विक्की कौशल क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए थे.

Share:

सीडीएस रावत की मौत पर नफरत भरे संदेश : कर्नाटक के सीएम ने पुलिस को मामले दर्ज करने का निर्देश दिया

Fri Dec 10 , 2021
हावेरी (कर्नाटक) । कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) ने शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Geveral Bipin Rawat) और 12 अन्य (12 others) की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मौत (Tragic Death)के संबंध में सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेश (Hate messages) फैलाने वाले लोगों के खिलाफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved