नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का पहला ही मैच काफी रोमांच से भरपूर रहा, जहां टीम इंडिया (team india) ने 4 विकेट से पाकिस्तान (Pakistan) को हराया. आज के मैच के रियल हीरो बने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी व बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस जीत के साथ ही एक भावुक कर देने वाला इंस्टा पोस्ट (insta post) किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
इस पोस्ट में अनुष्का लिखती हैं, ‘आप सुंदर हो!! आप बेहद सुंदरत हो!! आप लोगों के जीवन में आज रात बहुत खुशियां लेकर आए हैं और वह भी दिवाली की पूर्व संध्या पर! आप एक अद्भुत अद्भुत आदमी हो मेरे प्यार. आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और विश्वास मन को चकरा देने वाला है!!’
अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, ‘मैंने अभी-अभी अपने जीवन का सबसे अच्छा मैच देखा है जो मैं कह सकती हूं और हालांकि हमारी बेटी यह समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों नाच रही थी और कमरे में बेतहाशा चिल्ला रही थी, एक दिन वह समझ जाएगी कि उसके पिता ने उस रात अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी, जो एक ऐसे चरण के बाद जो उसके लिए कठिन था, लेकिन वह इससे पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और समझदार निकला! आप पर गर्व है!! आपकी ताकत संक्रामक है!!’
बता दें, रोमांच से लेकर फुल ऑफ एंटरटेनमेंट तक आज के मैच में क्रिकेटप्रेमियों के लिए सब कुछ था. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ये जीत हमेशा याद की जाएगी. आज के मैच में विराट कोहली ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि यह मैच इंडिया के हाथ से निकल गई, लेकिन विराट ने अपने अनुभवों के दम पर और शानदार बल्लेबाजी कर इस मैच को पाकिस्तान के मुंह से छीन निकाला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved